मोहब्बत की दुकान में बिकने लगे फेक वीडियो, किस कंगालियत पर पहुंच गई कांग्रेस: नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्जी वीडियो फैलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस कंगालियत पर पहुंच गई है।

उस्मानाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फर्जी वीडियो फैलाने को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में कई कांग्रेसी नेता सवालों के घेरे में है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। तेलंगाना के कांग्रेसी सीएम रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है।

रैली में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिनके घोटाले मैंने रोके हैं। वो मोदी पर गुस्सा करेंगे, यह स्वाभाविक है। वो मोदी को गालियां देते फिरेंगे। अनगिनत झूठे आरोप लगाएंगे। आजकल ये दिन-रात मोदी को गाली देने में लगे हैं। देश के लिए क्या करेंगे, इसके लिए कुछ नहीं है। मोदी को मारो, मोदी को पीटो, मोदी को गाली दो।"

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से पूछा- क्यों बोल रहे हैं झूठ

पीएम ने कहा, "ये लोग आपको कैसे-कैसे डरा रहे हैं। कभी कहते हैं मोदी आया तो लोकतंत्र चला जाएगा। कभी कहते हैं मोदी आया तो संविधान को खत्म कर देगा, आरक्षण छीन लेगा। ऐसा झूठ बोलने की जरूरत क्या पड़ गई भाई आपको? क्या आपके पास सच बोलने के लिए कोई जगह नहीं बची है? आज संसद हो या विधानसभा, एससी, एसटी, ओबीसी सबसे ज्यादा MLC, MLA, MP भाजपा, एनडीए के हैं।"

मुहब्बत की दुकान में बिकने लगे फेक वीडियो

पीएम मोदी ने कहा, "आज दलित, आदिवासी, पिछड़े, हमारा समर्थन इसलिए कर रहे हैं कि हम जी जान से उनके कल्याण के लिए खप रहे हैं। अब इनकी हालत यह है कि जब झूठ नहीं चलता है तब हमारे चेहरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस्तेमाल कर उनकी मुहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। ये फेक वीडियो बना रहे हैं। मोदी के भाषण, मोदी के आवाज का इस्तेमाल कर नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किस कंगालियत पर पहुंच गई है। उसको पराजय का भय इतना सता रहा है।

यह भी पढ़ें- फर्जी जनसमर्थन पाने के लिए कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो फैलाया, दिख रही उनकी हताशा: अमित शाह

उन्होंने कहा, “हमारे देश में किसी को भी सरकार बनानी है तो 272 से ज्यादा सीटें चाहिए। इनके पूरे गठबंधन में एक भी पार्टी नहीं है जो 272 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती हो। जिनके पास चुनाव में लड़ने के लिए जगह नहीं है, वो देश पर कब्जा जमाने के सपने देख रहे हैं। ये झूठ की दुकान वाले फेक वीडियो निकालकर तालियां बजा रहे हैं। इनकी दुकानें बंद होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का प्रत्याशियों को पत्र, गरीबों से आरक्षण छीन मुस्लिमों को देने एवं विरासत कर लाने के कांग्रेस के एजेंडे को सबको बताएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live