सुरक्षा की स्थिति देखने जम्मू-कश्मीर जाएंगे अमित शाह, आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी स्थिति जानने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। वह राजौरी में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे।
 

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगे। वह राजौरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसी महीने दो आतंकी हमले में अल्पसंख्यक समाज के सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने राजौरी में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने का फैसला किया था। अमित शाह आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। 

अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बलों के बड़े अधिकारियों से भी मिलेंगे। वह जम्मू में राजभवन में कई प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। 2 जनवरी को डांगरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों में घुसकर आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। इस हमले में पांच लोग मारे गए थे। तीन जनवरी को आतंकी हमले के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी में धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। 

Latest Videos

गृह मंत्री का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- LAC पर चीन के साथ तनातनी: सेना प्रमुख मनोज पांडे बोले- स्थिति स्थिर लेकिन कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने की थी बैठक
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई लेवल बैठक की थी। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक, खुफिया विभाग के प्रमुख और रॉ के साथ-साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। सीआरपीएफ ने राजौरी और पुंछ में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में भारी गुस्सा है।

यह भी पढ़ें- वायु सेना के अड्डे की तस्वीरें लेने पर पकड़ा गया चार्टर्ड विमान का पायलट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका