सार
राजस्थान के बाड़मेर में स्थित उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के चलते एक चार्टर्ड विमान के पायलट को हिरासत में लिया गया। एयर फोर्स स्टेशन की फोटोग्राफी करने पर रोक है।
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में एक चार्टर्ड विमान के पायलट को भारतीय वायु सेना के अड्डे की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उसपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक है। पायलट Alliance Air expat के लिए काम करता है।
पायलट ब्राजील का नागरिक है। उसने राजस्थान के उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन पर उड़ान भरने से पहले अपने मोबाइल फोन से हवाईअड्डे की तस्वीरें ली और वीडियो बनाया। भारतीय वायुसेना के सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने के वक्त पायलट दिल्ली के लिए चार्टर फ्लाइट उड़ाने वाला था।
पांच घंटे की देर से उड़ा विमान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना ने DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से इस संबंध में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। घटना 9 जनवरी को घटी थी। चार्टर फ्लाइट 9I962 में 23 यात्री सवार थे। विमान उत्तरलाई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था तभी पायलट को हिरासत में ले लिया गया।
यात्री विमान में सवार हो रहे थे तभी पायलट ने वायुसेना स्टेशन के वीडियो लेना शुरू कर दिया था। यह पता नहीं चला है कि वह जिज्ञासा के चलते वीडियो बना रहा था या इसके पीछे उसकी कुछ और मंशा थी। उसे वायुसेना के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पायलट को हिरासत में लिए जाने के चलते विमान को उड़ान भरने में पांच घंटे की देर हुई थी।
हवाईअड्डे की तस्वीरें लेने पर लगी है रोक
भारतीय वायु सेना के नियमों के अनुसार उसके हवाई अड्डे से अगर कोई नागरिक विमान उड़ान भरता है या लैंड करता है तो विमान से या जमीन पर फोटोग्राफी नहीं की जा सकती। यात्री अपने हैंडबैग में कोई भी संवेदी उपकरण नहीं ले जा सकते। विमान का पायलट और केबिन क्रू के सदस्य अगर विदेशी हैं तो एयरलाइन को उनके लिए पहले गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से प्रमाण लेना होगा।
यह भी पढ़ें- सीमा के पास स्थित विद्रोहियों के शिविर पर म्यांमार की सेना ने किया हवाई हमला, भारत के गांव में गिरा एक बम
गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले का उत्तरलाई एयर फोर्स स्टेशन पाकिस्तान से लगी सीमा के करीब है। इस हवाई अड्डे का बहुत अधिक सामरिक महत्व है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होने पर इस एयरबेस का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- LAC पर चीन के साथ तनातनी: सेना प्रमुख मनोज पांडे बोले- स्थिति स्थिर लेकिन कभी भी हो सकती है बड़ी घटना