सार
मानवता की मिसाल पेश करते हुए जयपुर शहर मैं तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने एक कबूतर की जान बचाई। इस पक्षी के लिए अपनी जिंदगी दांप पर लगा दी। उसके लिए बीच सड़क पूरा ट्रैफिक रोक दिया। अब हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर शहर के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भरी सड़क पर ट्रैफिक रोककर एक कबूतर की जान बचाता दिख रहा है। इस वीडियो को एक युवक ने शूट कर लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। जयपुर के इस पुलिसवाले को अब सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही है। दरअसल यह पूरा मामला एक कबूतर की जान बचाने का है।
पतंग का मांझा में तार पर फंसा था कबूतर
जयपुर के संसार चंद्र रोड के नजदीक आज सवेरे एक पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी दे रहे थे। यातायात शाखा के पुलिसकर्मी प्रेम सिंह को अपने ट्यूटी प्वाइंट पर एक कबूतर बिजली के तार से उल्टा लटका मिला। उसके पंखों में पतंग का मांझाा अटका हुआ था। तार करीब पंद्रह फीट उंचाई पर था। ऐसे में उसे उतारना चुनौती बन रहा था। इसी दौरान प्रेम सिंह को दूर से एक बस आती दिखाई दी। बस वाले को दूर से ही हाथ दे दिया गया। बस वाले को लगा आज तो लंबा चालान बनने को है।
कबूतक की जान बचाकर उसे आसमान में उड़ा दिया
बस रुकते ही परिचालक नीचे उतरा और बस रोकने का कारण पूछा। लेकिन प्रेम सिंह ने कुछ नहीं बोला और बस के पीछे जाकर बस में लगे लोहे की सीढ़ियों से बस पर चढ़ गए। उसके बाद उपर लटक रहे कबूतर को नीचे उतारा। फिर उसके परों में फंसा हुआ मांझा काटा और उसके बाद उसे करीब दस फीट उंची दीवार पर रख दिया। कबूतर कुछ देर तो वहां बैठा रहा और बाद में आसमान में उड गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। प्रेम सिंह ने बोला मैं सोच ही रहा था कि कैसे जान बच सकती है, फिर बस आती दिखाई और उपर वाले ने रास्ते दिखाया। प्रेम सिंह ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि पतंग उडाते समय पक्षियों का भी ध्यान रखें, वे भी हमारा परिवार ही है।
देखिए मानवता को सलाम कर देने वाला वो वीडियो