Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 2:00 AM IST / Updated: Dec 20 2020, 05:30 PM IST

LIVE: अमित शाह का बोलपुर में रोड शो, भीड़ दिखाती है कि बंगाल को अब बदलाव चाहिए

सार

अमित शाह का पश्चिम बंगाल में आज दौरे का दूसरा दिन है। पहले दिन अमित शाह की मौजूदगी में बंगाल के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। अमित शाह ने बताया एक सांसद, नौ विधायक, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए।

05:34 PM (IST) Dec 20

मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा रोड शो नहीं देखा- शाह

शाह ने कहा, इस ऐतिहासिक रोड शो में में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा।

गृह मंत्री ने कहा, जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है। 

05:31 PM (IST) Dec 20

'तस्वीर बताती है कि बंगाल को बदलाव चाहिए'

अमित शाह ने किया ट्वीट

 

03:19 PM (IST) Dec 20

अमित शाह ने रोड शो किया

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम ज़िले में हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो कर रहे हैं।

 

03:15 PM (IST) Dec 20

अमित शाह ने बाउल गायक के घर खाया खाना

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीरभूम में बाउल गायक के घर खाना खाया। 

12:25 PM (IST) Dec 20

अमित शाह ने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी

 गृह मंत्री अमित शाह ने शांतिनिकेतन में रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी।

 

11:16 AM (IST) Dec 20

जो भी टीएमसी के खिलाफ जाएगा, उसे मार दिया जाएगा

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले में रविवार सुबह वॉल पर लिखा गया,  अगर भाजपा को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। यह वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर इलाके में देखने को मिली। इस इलाके से भाजपा के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और अरिन्दम भट्टाचार्य टीएमसी से विधायक हैं। 

07:31 AM (IST) Dec 20

अमित शाह का 20 दिसंबर का कार्यक्रम

11.00: विश्व भारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन जाएंगे। यहां रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे। फिर मीडिया से बात करेंगे।
12.00: दोपहर के वक्त बांग्लादेश भवन सभागार में भाषण।
12.50: बाउल गायक परिवार के साथ भोजन।
2.00: बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो।
4.45: मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस। फिर दिल्ली रवाना।