भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को करीब एक बजकर पांच मिनट पर अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बेगमपेट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से विशेष हेलीकाप्टर से सुन्नीपेंटा हेलीपैड गए, जोकि श्रीसाइलम मंदिर के पास ही स्थित है।
करनूल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को श्रीसाइलम ज्योर्तिलिंग का दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ देश के 12वें ज्योर्तिलिंग का दर्शन करने पहुंचे हैं। इसके पहले उन्होंने ब्रह्मरंभा मल्लिकार्जुन स्वामी देवास्थानम का दर्शन किया फिर शिवाजी स्पूर्ति केंद्रम गए।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को करीब एक बजकर पांच मिनट पर अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ बेगमपेट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से विशेष हेलीकाप्टर से सुन्नीपेंटा हेलीपैड गए, जोकि श्रीसाइलम मंदिर के पास ही स्थित है। यहां पहले से मौजूद आंध्र सरकार के मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास, नांदयाल के सांसद पोचा ब्रह्मनंदा रेड्डी ने गृह मंत्री शाह और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
मंदिर के मुख्य द्वार पर हुआ पारंपरिक स्वागत
मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर दोनों का पारंपरिक ढंग से पूर्ण कुंभम् और वेद पठनम के साथ स्वागत किया गया। यह मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कर्णनम एस.रामाराव ने किया। इस दौरान राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वानी मोहन, जिला कलक्टर पी.कोटेश्वर राव मौजूद रहे। वेद पंडि़तों से आशीर्वाद के बाद मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया और फिर मंदिर प्रशासन ने मोमेंटम दिया।
मंदिर में ही पौधारोपण किया
गृह मंत्री और उनकी पत्नी ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने अर्जुन का पौधा लगाया। यहां आईजी इंटेलीजेंस श्रीधर रेड्डी, करनूल डीआईजी वेंकटरामी रेड्डी और एसपी सुधीर कुमार रेड्डी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का भी किया निरीक्षण
गृह मंत्री ने प्राचीन काल के सामानों की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। यह वस्तुएं गंटामंथम के दौरान प्राचीन काल की हैं।
यह भी पढ़ें:
इंद्र 2021ः आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत-रूस साथ-साथ बढ़ा रहे कदम
फंस गई ममता बनर्जी...तो क्या पांच नवम्बर के बाद देंगी इस्तीफा!
Make in India: स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, मिसाइल export कर भारत कमाएगा 5 ट्रिलियिन डॉलर