अमरेली लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के प्रत्याशी का कमाल, खिला दिया कमल

अमरेली लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर कुल मतदाता 1628451 थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1486286 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई को 2019 में जनता ने सांसद बनाया था।

AMRELI Lok Sabha Election Result 2024 : इस बार गुजरात की सबसे चर्चित सीट में अमरेली लोकसभा सीट भी थी। जहां से कांग्रेस ने जेनीबेन थुम्मर को चुनावी मैदान में उतारा था। उनका मुकाबला बीजेपी के भरतभाई मनुभाई सुतारिया से था। इस सीट पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी की एकतरफा जीत हुई है। भरतभाई मनुभाई सुतारिया को कुल 580872 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी को 321068 मतों से हरा दिया। इस जीत के बाद उनके समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने नाच-गाकर इस जीत का जश्न मनाया। इस जीत के साथ ही मनुभाई सुतारिया ने सभी का आभार जताया।

अमरेली लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 2019 में BJP के कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई के पास अमरेली सीट थी

- कछाड़िया ने 2019 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 3 करोड़ रु. शो किया था

- 2014 में अमरेली सीट पर कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई का कब्जा था

- 2014 में कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई के पास 3 करोड़ की संपत्ति थी

- अमरेली की सीट 2009 में बीजेपी के कछाड़िया नारणभाई के पास थी

- 5वीं पास कछाड़िया नारणभाई के पास 2009 में 47 लाख की दौलत थी

- 2004 में अमरेली सीट कांग्रेस के वीरजीभाई थुम्मर ने जीती थी

- बता दें, 2004 में वीरजीभाई थुम्मर 1 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे

नोटः अमरेली लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर कुल मतदाता 1628451 थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1486286 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई को 2019 में अमरेली की जनता ने सांसद बनाया। 529035 वोट पाकर भीखाभाई ने कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी (327604 वोट) को हराया था। वहीं, 2014 में अमरेली की सीट पर बीजेपी का कमल खिला था। कछाड़िया नारणभाई भीखाभाई को 436715 वोट मिला और वो विनर बने थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार थुम्मर विरजीभाई केशवभाई (विरजीभाई थुम्मर) को हरिया था। उन्हें 280483 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts