कोल्लम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, N K PREMACHANDRAN ने चौंकाया, दर्ज की बड़ी जीत

Kollam Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए N K PREMACHANDRAN, Revolutionary Socialist Party ने 443628 (+ 150302) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2024 7:44 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 09:13 PM IST

Kollam Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने केरल की कोल्लम सीट पर जी. कृष्णकुमार (G Krishnakumar) को टिकट दिया है, जबकि माकपा ने यहां से एम. मुकेश (M Mukesh) और आरएसपी ने एनके प्रेमचंद्रन को टिकट दिया है।  N K PREMACHANDRAN, Revolutionary Socialist Party ने  443628 (+ 150302) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

कोल्लम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- RSP प्रत्याशी एनके प्रेमचंद्रन ने 2019 में कोल्लम लोकसभा चुनाव जीता था

- एनके प्रेमचंद्रन के पास 2019 के कोल्लम चुनाव में कुल संपत्ती 1 करोड़ थी

- बता दें, 2019 के लोकसभा इलेक्शन में एन. के. प्रेमचंद्रन पर 5 केस दर्ज था

- 2014 में कोल्लम की जनता ने RSP के एन. के. प्रेमचंद्रन को दिया आर्शीवाद

- एन. के. प्रेमचंद्रन ने 2014 के इलेक्शन में कुल चल-अचल संपत्ती 2 करोड़ थी

- कोल्लम लोकसभा चुनाव 2014 में एन. के. प्रेमचंद्रन के ऊपर 1 केस दर्ज था

- 2009 में कोल्लम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एन. पीतांबरकुरूप ने किया कब्जा

- एन. पीतांबरकुरूप के पास 2009 के चुनाव में 28 लाख की संपत्ती, 2 केस था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कोल्लम सीट पर 1296720 मतदाता, जबकि 2014 में यह संख्या 1219415 थी। रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एन. के. प्रेमचंद्रन को कोल्लम की जनता ने 2019 में 499677 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार के. एन. बालगोपाल को 350821 वोट मिला था। वहीं, 2014 में कोल्लम सीट पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का कब्जा था। एन. के. प्रेमचंद्र एन को 408528 वोट, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार एमए बेबी को 370879 वोट मिला था। हार का अंतर 37649 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee