
Amrit Sarovar updates: देश के प्रत्येक जिले में बन रहे 75 अमृत सरोवरों का लक्ष्य अभी तक कई राज्यों ने पूरा नहीं किया है। अधिकतर गैर बीजेपी शासित राज्यों में अमृत सरोवर का लक्ष्य अधूरा है। अमृत सरोवर योजना की लांचिंग बीते साल अप्रैल में की गई थी। इस योजना को जल संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया था।
इन राज्यों में 75 अमृत सरोवर योजना अभी भी अधूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को अमृत सरोवर योजना को लांच किया था। इस योजना का उद्देश्य यह था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा मिले। योजना के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवरों को चिंहित करके उनको पुनर्जीवित करना था या उसका सौंदर्यीकरण किया जाना था। इस मिशन की सफलता के लिए नेशनल लेवल पर 50 हजार से अधिक सरोवरों के कायाकल्प का लक्ष्य रखा गया। लेकिन अभी तक पूरे देश में अमृत सरोवर योजना सही ढंग से क्रियान्यवित नहीं हो सकी है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार: पश्चिम बंगाल, पंजाब, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के अधिकतर जिले अभी अमृत सरोवर के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके हैं। प्रति जिला 75 अमृत सरोवरों का लक्ष्य अभी भी नहीं प्राप्त हो सका है।
अभी तक 66278 अमृत सरोवरों का निर्माण
देश में 1,12,277 अमृत सरोवरों का लक्ष्य रखा गया था। इनमें 81425 अमृत सरोवरों के लिए काम शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 66278 अमृत सरोवरों का निर्माण व पुनरुद्धार किया जा चुका है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.