आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के कायल हुए WHO प्रमुख, कहा- वर्ल्ड की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है यह

WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।

 

गांधीनगर। WHO (World Health Organisation) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने केंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को लेकर भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। डॉ. टेड्रोस ने ये बातें शुक्रवार को गांधीनगर में आयोजित जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में शानदार आतिथ्य और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत को धन्यवाद दिया।

स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र गए WHO प्रमुख

Latest Videos

डॉ. टेड्रोस ने कहा, "मैं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और आयुष्मान भारत योजना को आगे बढ़ाने में भारत के कदमों की सराहना करता हूं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा है।" अपने भाषण में WHO प्रमुख ने एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि उस केंद्र में किस तरह मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रहीं थी। उन्होंने कहा, "मैंने गांधीनगर में एक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का दौरा किया। यहां दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से प्रभावित हुआ हूं।"

WHO प्रमुख ने गुजरात में दी जा रही टेलीमेडिसिन सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं गुजरात में दी जा रही टेलीमेडिसिन सेवाओं की सराहना करता हूं। यह स्वास्थ्य सेवा में बदलाव का बेहतरीन उदाहरण है। मैं वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य पहल में नेतृत्व लेने के लिए भारत के जी20 प्रेसीडेंसी को भी धन्यवाद देता हूं।"

यह भी पढ़ें- G20 की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- दुनिया के साथ अपने अनुभव शेयर करने को तैयार है भारत

70 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया बैठक में हिस्सा

गांधीनगर में जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक और साइड इवेंट में 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “हम लोगों को भारत का स्वास्थ्य मॉडल दिखा रहे हैं। वे इसकी सराहना कर रहे हैं। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को समग्र दृष्टिकोण से देखा है।” बता दें कि G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत G20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक 17 से 19 अगस्त तक गांधीनगर में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें- ESIC Scheme से जुड़े 20.27 लाख नए कर्मचारी, 3.87 लाख महिलाएं और 71 ट्रांसजेंडर हुए पंजीकृत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts