G20 की बैठक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- दुनिया के साथ अपने अनुभव शेयर करने को तैयार है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 डिजिटल इकोनॉमी मिनिस्टर्स मीटिंग (G20 Digital Economy Ministers Meeting) में कहा कि भारत अपने अनुभव दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित G20 डिजिटल इकोनॉमी मिनिस्टर्स मीटिंग (G20 Digital Economy Ministers Meeting) को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने दुनिया को बताया कि भारत ने डिजिटल इकोनॉमी के क्षेत्र में कैसी तरक्की की है। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल क्षेत्र में भारत के अनुभव को दुनिया के साथ शेयर करने की मंशा भी व्यक्त की।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "बेंगलुरु शहर साइंस, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता की भावना का घर है। डिजिटल इकोनॉमी पर चर्चा के लिए बेंगलुरु से बेहतर जगह नहीं है। पिछले 9 साल में भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अभूतपूर्व रहा है। इसकी शुरुआत हमारी डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव 2025 की लॉन्चिंग के साथ हुई थी।"

Latest Videos

भारत में है 850 मिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत के पास 850 मिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर हैं। वे दुनिया में सबसे सस्ती डेटा का आनंद ले रहे हैं। हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शासन में सुधार के लिए किया है। इसने शासन को अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाया है। हमारी बेहद खास डिजिटल पहचान वाली प्लेटफॉर्म आधार ने 1.3 बिलियन से अधिक हमारे लोगों को कवर किया है।"

उन्होंने कहा, "जनधन बैंक अकाउंट्स, आधार और मोबाइल की ताकत ने भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। हर महीने करीब 10 बिलियन ट्रांजेक्शन UPI पर होता है। दुनिया के 45 फीसदी से अधिक रियल टाइम पेमेंट्स भारत में होते हैं। सरकारी मदद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा दी जा रही है, इससे पैसा सीधे लाभार्थी को मिलता है और लिकेज बंद हुआ है। इससे 33 बिलियन डॉलर से अधिक की बचत हुई है।"

दुनिया के साथ अपने अनुभव शेयर करने को तैयार है भारत

पीएम मोदी ने कहा, "कोविन पोर्टल के सहयोग से भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान को चलाया गया। इसने भारत के लोगों को टीका देने में मदद की। इसके साथ ही टीका लगवाने वालों को डिजिटल सर्टिफिकेट्स भी मिले। गति शक्ति प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कर रहा है। इससे कम लागत और तेजी से काम करने में मदद मिल रही है।"

यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: 9 सालों में खुल गए 50 करोड़ से अधिक जनधन खाते, अकाउंट्स में जमा हैं 2.03 लाख करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, “हम भाषिणी बना रहे हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत वाला लैंग्वेज ट्रांसलेशन प्लेटफॉर्म होगा। यह भारत के सभी भाषाओं में डिजिटल को समावेशी बनाएगा। भारत विविधताओं से भरा देश है। अगर किसी समस्या का समाधान भारत में सफल होता है तो उसे दुनिया के किसी भी देश में सफलतापूर्वक अपनाया जा सकता है। भारत अपने अनुभव दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में मिलेंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग: मुलाकात के पहले पूर्वी लद्दाख में मेजर जनरल स्तर की वार्ता शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा