दरअसल, राष्ट्रपति भवन में मुगल और फारसी गार्डन्स की तर्ज पर तीन गार्डन्स हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक खूबसूरत मुगल गार्डन है। जब राष्ट्रपति भवन में उद्यान लगाया गया तो इसके गार्डन को भी अधिकारियों व लोगों ने मुगल गार्डन कहना शुरू कर दिया। फिर इसका नाम भी मुगल गार्डन हो गया। 15 एकड़ में फैले मुगल गार्डन को अक्सर राष्ट्रपति भवन की आत्मा माना जाता है।