पुलिस की रडार पर अमृतपाल सिंह की NRI पत्नी, पहले भी अंडरवर्ल्ड ने बनाया है महिलाओं को ढाल

'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फरार अमृतपाल अपनी पत्नी किरनदीप कौर के पास जाना चाहता है।

 

Amritpal Wife Kirandeep. 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फरार अमृतपाल अपनी पत्नी किरनदीप कौर के पास जाना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल 10 फरवरी को अमृतपाल ने अपने पैतृक गांव जल्लूपार खेड़ा में ब्रिटेन की एनआईआई लड़की किरनदीप कौर से शादी की थी। किरनदीप मूलतः जालंधर के कुलारां गांव की रहने वाली है। कुछ समय पहले ही उसका परिवार इंग्लैंड में शिफ्ट हो गया। इस शादी के बाद से किरनदीप कौर पंजाब में रिवर्स माइग्रेशन की सिंबल के तौर पर जानी जाती है।

पुलिस की रडार पर किरनदीप कौर

Latest Videos

जानकारी के अनुसार अमृतपाल किसी तरह से अपनी वाइफ किरनदीप के पास पहुंचना चाहता है और यही वजह है कि पुलिस भी उसकी पत्नी पर नजर रख रही है। जालंधर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक स्वपन शर्मा से जब यह सवाल किया गया कि क्या अमृतपाल नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की प्लानिंग कर रहा और क्या उसकी वाइफ ने कनाडा का वीजा मांगा है। इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसका शक है और मामले की जांच भी की जा रही है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि अमृतपाल अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर देश से भागने की फिराक में है। लेकिन पहले कई मामले आ चुके हैं, जिसमें महिलाओं की आड़ में आरोपियों ने ऐसा कदम उठाया है।

महिला को ढाल बनाने के मामले

राम तेरी गंगा मैली की खूबसूरत अभिनेत्री मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ चुका था और तभी से वे बॉलीवुड से गायब हो गईं। फिर दोनों को 1994 में दुबई के एक क्रिकेट स्टेडियम में साथ देखा गया था। पंजाब की ही रहने वाली मोनिका बेदी का नाम फरार माफिया अबू सलेम से जुड़ चुका है। 2002 में सलेम की गिरफ्तारी के बाद मोनिका बेदी का करियर भी खत्म हो गया। इसके अलावा छोटा राजन जैसे अंडरवर्ल्ड माफिया का नाम ममता कुलकर्णी से जुड़ा था। ड्रग सप्लाई में ममता का नाम आने के बाद उनका करियर भी समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें

गणतंत्र दिवस-2021 याद है न? तभी पहली बार भिंडरावाला 2.0 बोले तो अमृतपाल सिंह के 'वारिस पंजाब दे' के खतरनाक मंसूबे सामने आ गए थे

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी