लंदन में तिरंगा का हुआ अपमान तो खफा हुए भारतीय सिख: ब्रिटिश हाईकमीशन के सामने किया प्रदर्शन, बोले-खालिस्तान का मंसूबा नहीं होने देंगे पूरा

ब्रिटेन में तिरंगा के अपमान से गुस्साएं भारत के सिखों ने सोमवार को नई दिल्ली के ब्रिटिश हाईकमिशन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। सिखों ने खालिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए उनके किए पर लताड़ा।

Protest in front of British High Commissioner office: खालिस्तान समर्थकों ने सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग कैंपस में लहरा रहे तिरंगा को उतार दिया। अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के विरोध में इंग्लैंड सहित कई देशों में खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन और तोड़फोड़ किया है। ब्रिटेन में तिरंगा के अपमान से गुस्साएं भारत के सिखों ने सोमवार को नई दिल्ली के ब्रिटिश हाईकमिशन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। सिखों ने खालिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए उनके किए पर लताड़ा।

खालिस्तान के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाकर विरोध जताया

Latest Videos

ब्रिटिश हाईकमिशन के सामने विरोध प्रदर्शन करने जुटे सिखों ने खालिस्तानियों के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाए और नारेबाजी की है। सिख समाज के लोगों ने कहा कि भारत हमारा स्वा‌भिमान है। तिरंगा का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन लोगों का आरोप था कि पाकिस्तान की आईएसआई, देश को बदनाम करने की साजिश रच रही है। खालिस्तानी समर्थकों को आईएसआई का शह मिल रहा है।

लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने किया अमृतपाल सिंह की रिहाई की मांग

दरअसल, पंजाब में वारिस पंजाब दे के संस्थापक अमृतपाल सिंह को अरेस्ट करने के लिए पिछले तीन दिनों से पंजाब पुलिस व केंद्रीय बल प्रयासरत हैं। रविवार को सरेआम चकमा देकर अमृतपाल सिंह भाग निकला था। जबकि पहले से जाल बिछाई पुलिस सैकड़ों गाड़ियों के साथ उसका पीछा करती रह गई। तीनों दिनों से पंजाब हाई अलर्ट पर है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर हो रही कार्रवाई के विरोध में लंदन में सोमवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों समर्थक लंदन में भारतीय हाईकमीशन पहुंचे। यहां तोड़फोड़ करने के बाद तिरंगा उतार दिया। विरोध प्रदर्शन कर रहे अमृतपाल सिंह समर्थकों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और अमृतपाल सिंह के पोस्टर थे। पोस्टर्स पर लिखा था कि 'वी वॉन्ट जस्टिस' (हमें न्याय चाहिए), 'वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह' (हम अमृतपाल के साथ हैं) और 'फ्री अमृतपाल सिंह' (अमृतपाल सिंह को आजाद करो)।

पढ़िए: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं: राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत, ईडी रिमांड भी हो सकता है एक्सटेंड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts