Amritpal Singh ने फिर दिया चकमा, कार से उतरकर भागा, खेतों में खोजती रह गई पंजाब पुलिस, पकड़े गए दो करीबियों ने दी अहम जानकारी

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने होशियारपुर जिले में पंजाब पुलिस को एक बार फिर चकमा दिया। वह इनोवा कार में सवार था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। इसी दौरान कार से उतरकर अमृतपाल और उसके सहयोगी भाग निकले।

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने फिर पंजाब पुलिस को चकमा दिया है। पुलिस ने उसे मंगलवार रात होशियारपुर जिले में घेर लिया था। इस बीच वह अपने सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ इनोवा कार से उतरा और भाग निकला। पुलिस पूरे गांव को घेरकर खेतों में अमृतपाल को खोजती रह गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बुधवार सुबह तक सर्च अभियान जारी रहा।

पुलिस ने अमृतपाल के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सफेद रंग की इनोवा कार का पीछा कर रही थी। यह कार फगवाड़ा से होशियारपुर की ओर आ रही थी। महतियाना के एक गुरुद्वारे के पास रुकने से पहले कार एक पुलिस चेकपोस्ट से आगे निकली थी।

Latest Videos

इनोवा कार में सवार था अमृतपाल
होशियारपुर सीआईडी यूनिट के अनुसार आरोपियों ने गुरुद्वारा के पास कार रोकी थी और पैदल भाग निकले थे। अमृतपाल सिंह, पापलप्रीत सिंह और उसका एक और करीबी भागने में सफल रहा। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस अमृतपाल के दो सहयोगियों को पकड़ने में कामयाब रही। हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति इनोवा कार के पीछे चल रही कार में सवार थे। दोनों मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं, लेकिन पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रह रहे थे। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।

18 मार्च से फरार है अमृतपाल

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। 18 मार्च को पुलिस ने कई किलोमीटर तक अमृतपाल का पीछा किया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और नेपाल भागने की खबर आई। अब वह फिर पंजाब क्यों लौटा? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने: ISI के साथ मिलकर पंजाब में हथियार सप्लाई का भी खेल, बाजवा की कंपनी से भी जुड़ा था फाइनेंसर कलसी

अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। 21 मार्च को पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में टहलते हुए उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। वह पगड़ी के बिना देखा गया था। अमृतपाल के साथ उसका करीबी पापलप्रीत सिंह भी था।

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने नागपुर में बयान देकर सबको चौकाया: राजनीतिक गलियारे में रिटायरमेंट पर हलचल, BJP संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद दूसरी बार दिया संकेत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts