भाजपा के नए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का उद्धाटन के बाद पीएम ने यहां पूजन भी किया।
PM Modi inaugurates BJP residential complex: बीजेपी के दिल्ली में बनें नए रेजिडेंशियल कांप्लेक्स और ऑडिटोरियम का उद्घाटन सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश के सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं। हमने भ्रष्टाचारियों की जड़ें हिला दी हैं... कांग्रेस के शासन के दौरान पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कानून) के तहत कुल 5,000 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। लेकिन बीजेपी के राज में हमने करीब 10,00,000 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। बीस हजार आर्थिक अपराधी जो भाग गए थे, हमारे द्वारा पकड़े गए हैं।
संवैधानिक संस्थाओं की नींव मजबूत
पीएम मोदी ने कहा, "हमारे पास संवैधानिक संस्थानों की मजबूत नींव है। इसलिए भारत को रोकने के लिए संवैधानिक संस्थानों पर हमला किया जा रहा है। एजेंसियां जब कार्रवाई करती हैं तो उन पर हमला किया जाता है। अदालतों में सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ पार्टियों ने 'भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान' शुरू किया है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि सात दशकों में पहली बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। जब हम इतना कुछ करेंगे तो कुछ लोग परेशान होंगे और नाराज होंगे लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई उनके (विपक्ष) झूठे आरोपों से नहीं रुकेगी।
हमारे कार्यकर्ता हमें पहुंचा रहे शिखर तक...
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं। हम कार्यकर्ताओं की ताकत से सत्ता के शिखर तक पहुंचे लेकिन हम भले ही शिखर पर पहुंचे हो हमारे पांव आज भी जमीन पर उतने ही हैं जितने 1980 में हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि 1984 के चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा बहुमत मिला लेकिन हम हताश नहीं हुए। हमने फिर से जमीन पर काम किया और अपने संगठन को मजबूत किया। हम अपनी काम और कार्यकर्ताओं की बदौलत आज यहां तक पहुंचे हैं। दो लोकसभा सीटों के साथ शुरू हुआ सफर 2019 में 330 तक पहुंच गया। आज कई राज्यों में हमें 50% से ज्यादा वोट मिलते हैं।
पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों के रहने की होगी सुविधा
बीजेपी हेडक्वार्टर के सामने रेजिडेंशियल कांप्लेक्स का निर्माण कराया गया है। यहां बनें ऑडिटोरियम को पार्टी की बड़ी मीटिंग्स या कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यहां बनें रेजिडेंशियल कांप्लेक्स में पार्टी के संगठन महासचिव व मंत्री स्तर के नेताओं को रहने की सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: