लंदन जाने की फिराक में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया

Published : Jul 20, 2023, 11:58 AM IST
amritpal singh wife Kirandeep kaur

सार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट पर इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया। ये तीसरी बार है जब उसे देश छोड़ने से पहले रोका गया है।

नई दिल्ली. जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली इंटरनेशल एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। वह इंग्लैंड जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी। इससे पहले भी उसे दो बार पुलिस द्वारा रोका जा चुका है। देश छोड़ने ये उसका तीसरा प्रयास था। सूत्रों की मानें तो किरणदीप को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट में बैठना था।

गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी

गौरतलब है, अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से शादी की थी। समारोह को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। किरणदीप कौर ब्रिटेन की नागरिक है। वह मूलरूप से जालंधन के कुलारां गांव की रहने वाली है। कुछ वक्त पहले उसका परिवार भारत छोड़ इंग्लैंड में जाकर बस गया था। इससे पहले भी किरणदीप ने भारत छोड़ने का प्रयास किया था। बीते 20 अप्रैल को अमृतसर एयरपोर्ट पर अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप को इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया था। उस वक्त वह लंदन जा रही थी। अधिकारियों ने अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उससे तीन घंटे पूछताछ की थी।

 

डिब्रगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल सिंह

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर NSA के तहत केस दर्ज है। वह अभी असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। सिंह ने बीती 23 फरवरी को अपने समर्थक की रिहाई के लिए पंजाब की अजनाला पुलिस थाने पर हमला किया था। जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था। 18 मार्च को पुलिस ने उसकी घेराबंदी की लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। करीब एक महीने बाद 23 अप्रैल को पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया था। इससे इतर कुछ दिन पहले ही किरणदीप कौर अपने पति से मिलने डिब्रूगढ़ जेल पहुंची थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट