मणिपुर की घटना पर बोले पीएम मोदी-पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है मेरा हृदय, कोई गुनहगार बख्शा नहीं जाएगा

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। कोई भी गुनहगार बख्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की। उन्होंने मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में कहा,"मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। कोई भी गुनहगार बख्शा नहीं जाएगा।"

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मणिपुर की जो घटना सामने आई है किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने और कौन हैं वो अपनी जगह है। बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ा रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करना चाहता हूं कि अपने राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। महिलाओं की सुरक्षा की जाए। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या फिर मणिपुर की, नारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी सख्ती से कादम उठाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।"

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने सांसदों से की अपील-जनहित में करें मानसून सत्र का इस्तेमाल
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मानसून सत्र में आप सबका स्वागत है। सावन का यह महीना पवित्र संकल्प लेने के लिए उत्तम माना जाता है। आज जब लोकतंत्र के मंदिर में सावन के पवित्र महीने में मिल रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि सभी सांसद इस सत्र का जनहित में सर्वाधिक उपयोग करेंगे। संसद की जो जिम्मेवारी है और संसद में हर सांसद की जो जिम्मेवारी है, ऐसे अनेक कानूनों का बनाना और उनपर विस्तार से चर्चा करना बहुत आवश्यक है। चर्चा जितनी ज्यादा होती है। जनहित में दूरगामी परिणाम देने वाले उतने अच्छे फैसले होते हैं। सदन में जो सांसद आते हैं वे धरती से जुड़े होते हैं। जनता के दुख-दर्द को समझने वाले होते हैं। चर्चा होती है तो उनकी तरफ से जो विचार आते हैं वो जड़ों से जुडे़ होते हैं। इससे अच्छे फैसले लिए जाते हैं।"

यह भी पढ़ें- मणिपुर: 2 महिलाओं से गैंगरेप-निर्वस्त्र घुमाने की घटना को स्मृति ईरानी ने कहा भयावह, विपक्ष ने PM से मांगा जवाब

नरेंद्र मोदी ने कहा- जनहित के कामों को आगे बढ़ाएं सांसद

पीएम मोदी ने कहा, "मैं सभी राजनीतिक दलों और सभी सांसदों को इस सत्र का भरपूर उपयोग कर जनहित के कामों को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं। यह सत्र अनेक रूप से महत्व का है। इस सत्र में जो बिल लाए जा रहे है वे जनता के हितों से सीधे जुड़े हुए हैं। हमारी युवा पीढ़ी जो पूरी तरह डिजिटल वर्ल्ड के साथ नेतृत्व कर रही है। उस समय डेटा प्रोटेक्शन बिल देश के हर नागरिक को नया विश्वास देने वाला बिल है। नेशनल रिसर्च फाउंडेशन नई शिक्षा नीति के संदर्भ में बहुत बड़ा कदम है। इससे रिसर्च और इनोवेशन को बल मिलेगा। जन विश्वास बिल आम लोगों के भरोसे का बिल है। डेंटल मिशन को लेकर एक बिल लाया जा रहा है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?