अमृतपाल सिंह ने एकदम नया वीडियो रीलीज किया, युवाओं को भड़काने की कोशिश, कहा- 'यह मेरी गिरफ्तारी का मुद्दा नहीं'

पंजाब पुलिस को मात देते हुए भगोड़े अमृतपास सिंह ने नया दांव खेला है। एक तरफ पुलिस उसके सरेंडर का इंतजार कर रही थी, दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से फिर जहर उगला है।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 29, 2023 12:51 PM IST / Updated: Mar 29 2023, 11:29 PM IST

Amritpal Singh Video Massage. पंजाब पुलिस को मात देते हुए भगोड़े अमृतपास सिंह ने नया दांव खेला है। एक तरफ पुलिस उसके सरेंडर का इंतजार कर रही थी, दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से फिर जहर उगला है। पहले सूचना मिल रही थी कि अमृतपाल सिंह गुरूद्वारे में सरेंडर कर सकता है, इसी वजह से तलवंडी साबो में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। लेकिन इससे पहले अमृतपाल ने फेसबुक लाइव के माध्यम से एक बार फिर पुलिस को चौंका दिया।

अमृतपाल ने क्या कहा

भगोड़े अमृतपाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से बैशाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की है। कहा कि मैं ठीक हूं और बड़ी मुश्किल से पुलिस का घेरा तोड़कर निकलने नें कामयाब रहा। अमृतपाल ने सरकार पर भय पैदा करने का भी आरोप लगाया है। कहा कि यह मेरी गिरफ्तारी का मुद्दा ही नहीं है। यह तो सिख धर्म का मामला है।

 

 

युवाओं को भड़काने की कोशिश

फेसबुक लाइव के दौरान अमृतपाल ने कहा कि यह सब कुछ मेरी गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि यह धर्म से जुड़ा हुआ है। सरकार की मंशा गिरफ्तारी की नहीं है क्योंकि ऐसा होता तो वे पहले ही गिरफ्तार कर चुके होते। मेरे पीछे लाखों की फोर्स लगाई गई है। पुलिस ने नौजवानों, औरतों के साथ अत्याचार किया है और उन्हें फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने का काम किया है।

पुलिस की क्या हो रही कार्रवाई

दरअसल, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। हाल ही में उसे जब जालंधर में रोका गया तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। इसके बाद से वह लगातार भेष और ठिकाने बदलकर पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा है।

यह भी पढ़ें

अमृतपाल का चल गया पता: सरेंडर के लिए पंजाब पुलिस के सामने रखीं 3 शर्तें, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!