अमूल का दूध हुआ 2 रुपये सस्ता, 700 आइटम्स की नई प्राइस लिस्ट हुई जारी, देखें पूरी जानकारी

Published : Sep 21, 2025, 11:44 AM IST
Amul Milk

सार

Amul Price Cut: अमूल ने अपने ताजा टोंड UHT दूध की कीमतों में कटौती की है। अब एक लीटर दूध दो रुपये सस्ता हो गया है, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपये की कमी की गई है।

Amul Price Cut: अमूल ने ताजा टोंड UHT दूध के दाम घटा दिए हैं। अब एक लीटर दूध पहले से 2 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि आधा लीटर दूध की कीमत 1 रुपये कम हो गई है। इसके साथ ही अमूल के बेकरी प्रोडक्ट्स, फ्रोजन स्नैक्स, चॉकलेट और अन्य डेयरी उत्पाद भी नई दरों के बाद और किफायती हो गए हैं। GCMMF ने अपने अमूल ब्रांड के तहत 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें भी घटाई हैं। यह नई कीमतें 22 सितंबर, सोमवार से लागू होंगी। यह बदलाव हाल ही में GST दरों में कमी के बाद किया गया है।

अमूल ने दूध की कीमतों में  की कटौती

GCMMF ने घोषणा की है कि उसने 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी का कहना है कि यह फैसला ग्राहकों को जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कमी का पूरा लाभ देने के लिए लिया गया है। GCMMF ने बताया कि कीमतों में यह संशोधन कई उत्पाद श्रेणियों में किया गया है, जिनमें मक्खन, घी, UHT दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी उत्पाद, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट आधारित पेय शामिल हैं।
 




मदर डेयरी ने भी अपने ग्राहकों को दी थी राहत

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए 22 सितंबर से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। इसके साथ ही कंपनी ने पनीर, बटर, चीज़ और आइसक्रीम जैसे अन्य डेयरी उत्पादों के दाम भी कम कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: H-1B Visa: ट्रंप ने लगाया 1 लाख डॉलर फीस, बिग टेक ने एच-1बी वीजा धारकों से कहा- रविवार से पहले लौटें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें