चुनावी नतीजे आने से पहले बढ़े अमूल दूध के दाम, 2 रुपये लीटर के हिसाब से बढ़ा रेट, जानें नई कीमत

Published : Jun 03, 2024, 06:35 AM IST
 Amul Milk Price 1

सार

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के आने से पहले आम आदमी के जेब पर भारी मार पड़ी है।

Amul Milk Price Hike: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के आने से पहले आम आदमी के जेब पर भारी मार पड़ी है। जी हां, आपको बता दें कि कल रविवार (2 जून) को गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (JCMMF)अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमत में आज सोमवार (3 जून) से 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया है। 

अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी JCMMF के MD जयेन मेहता ने कहा कि अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमत 3 जून से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। आखिरी बार JCMMF ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी। मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए बढ़ोतरी जरूरी है।

ताजा बढ़ोतरी के साथ दिल्ली समेत अन्य शहरों में अमूल दूध की नई कीमत कुछ इस प्रकार है

दिल्ली में अमूल दूध की नई कीमतें

दिल्ली में अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को अमूल गोल्ड के लिए 66 रुपये की जगह 68 रुपये देने होंगे, जबकि हाफ लीटर अमूल गोल्ड के लिए 34 रुपये चुकाने पड़ेंगे। हालांकि, अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। वहीं मूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: अरुणाचल में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने वाले पेमा खांडू: सीएम रहते 3 बार बदली पार्टी, रफी-किशोर के गानों से कर देते हैं मंत्रमुग्ध

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?