लोकसभा चुनाव खत्म होते ही टोल टैक्स में वृद्धि का ऐलान: 3 जून से टोल रोड पर चलना हुआ और महंगा

1 जून को सातों चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद अब 3 जून से देशभर की टोल सड़कों पर सफर करने वालों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा।

 

Toll Tax hike: देश भर के हाईवे और टोल रोड्स पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है। सोमवार से टोल सड़कों पर सफर करना महंगा हो जाएगा। अप्रैल महीना में टोल बढ़ाने के प्रस्ताव को लोकसभा चुनावों की वजहों से रोका गया था। 1 जून को सातों चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद अब 3 जून से देशभर की टोल सड़कों पर सफर करने वालों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा।

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि देशभर में Toll Tax में 3-5% की वृद्धि की गई है। सोमवार यानी 3 जून से यह लागू होगा। देश में आम चुनावों के कारण अप्रैल में वार्षिक वृद्धि को रोक दिया गया था।

Latest Videos

1100 टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ शुल्क लिया जाएगा

राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि भारत में टोल शुल्क में हर साल मुद्रास्फीति के अनुरूप संशोधन किया जाता है। देशभर में करीब 1100 के आसपास टोल प्लाजा हैं। यहां टोल टैक्स अब 3-5 प्रतिशत तक बढ़ाकर सोमवार से लिया जाएगा। टोल टैक्स में बढ़ोतरी को चुनावों के दौरान रोका गया था लेकिन अब यह प्रभावी हो जाएगा।

टोल बढ़ोत्तरी का इन कंपनियों को होगा लाभ

टोल टैक्स बढ़ोत्तरी का लाभ देश की कई कंपनियों को होगा। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड जैसे हाईलेवल ऑपरेटर्स को इस बढ़ोत्तरी का लाभ होगा। भारत ने पिछले दशक में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया है। राजमार्गों की कुल लंबाई लगभग 146,000 किलोमीटर है जोकि दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल रोड नेटवर्क है।

टोल टैक्स कलेक्शन पांच साल में दुगुना से अधिक हुआ

भारत में 2018-19 में टोल टैक्स कलेक्शन 252 बिलियन रुपये सालाना था। यह पांच सालों में बढ़कर 540 बिलियन रुपये यानी 6.5 बिलियन डॉलर से अधिक हो चुका है। इस बढ़ोत्तरी के साथ टोल टैक्स कलेक्शन में काफी इजाफा होने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें:

अमित शाह जिलाधिकारियों को फोन कर दे रहे धमकी...जयराम रमेश ने लगाया आरोप, हरकत में आए चुनाव आयोग ने कहा-सबूत दीजिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय