
मुंबई. हिंदी सिनेमा के महान कलाकारों की पहली पंक्ति में शुमार रहे दिलीप कुमार के निधन पर देशभर से श्रद्धांजलियां आ रही हैं। लेकिन अमूल इंडिया ने अपने ही ढंग से उन्हें याद किया। अमूल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा-'गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज का लीडर!'
लंबी बीमारी के बाद बुधवार को हुआ था निधन
दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। शाम को उन्हें जुहू स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे-खाक किया गया। दिलीप साहब के निधन से न सिर्फ उनके करोड़ों चाहनेवाले दुखी हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी शोक की लहर है।
दिलीप कुमार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़िए
दिलीप साहब के निधन से सदमे में धर्मेन्द्र, बोले- उनका घर देखता तो लगता था कि हज कर आया हूं
आगे पुलिस मार्च बैंड पीछे दिलीप कुमार का जनाजा, देखिए कैसे ट्रेजेडी किंग की राजकीय सम्मान के साथ हुई विदाई
अल्लाह ने मेरे जीने की वजह छीन ली, फूट-फूटकर रोते हुए बोली दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो
ट्रेजेडी किंग को याद कर भावुक हुईं साथी एक्ट्रेस वैजंतीमाला, भेजा सायरा बानो को इमोशनल वीडियो मैसेज
तिरंगा ओढ़ आखिरी सफर पर निकले दिलीप कुमार, बेटे अभिषेक के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.