पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर, आतंक के आका मसूद अजहर का रिश्तेदार इस्माइल मारा गया

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। सेना के मुताबिक मारे गए एक आतंकवादियों में मसूद अजहर का रिश्तेदार भी है, जिसे सेना ने मार गिराया है। 

श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद कंगन गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।  बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने यह ऑपरेशन चलाया है। सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि ज्वाइंट ऑपरेशन में जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इसमें एक आईडी एक्सपर्ट भी शामिल है। 

मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मोहम्मद इस्माइल उर्फ फौजी भाई भी शामिल है। इस्माइल, कई आईईडी अटैक और कार में बम लगाने की घटना को अंजाम दे चुका है। इस्माइल, जैश के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार भी है। सुरक्षाबलों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के कंगन गांव में मुठभेड़ के दौरान जैश का पाकिस्तानी टॉप कमांडर फौजी भाई मारा गया है। पिछले दिनों राजपोरा के कार ब्लास्ट में फौजी भाई का ही हाथ था। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां जैश के इस टॉप कमांडर की तलाश में लगी हुई थी। 

Latest Videos

मंगलवार को ढेर हुए थे दो आतंकी 

पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। अवंतीपोरा के साईमोह गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने आतंकियों से हथियार डालने की बात कही थी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

पुंछ में मारे गए 10 आतंकी

सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई से घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते हुए कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया है इससे पहले सेना ने अपने बयान में बताया कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर में तीन आंतकवादी मारे गए।

मई महीने में हुए 3 बड़े एनकाउंटर

6 मई, पुलवामा- सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मारा गिराया था। वह दो साल से मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। वह बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव बेगपोरा आया था। पुलिस को इस गांव में नायकू और उसके कुछ साथियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था।

16 मई, डोडा- सुरक्षाबलों ने डोडा के खोत्रा गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ताहिर को 5 घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया था।

19 मई, श्रीनगर- सुरक्षाबलों ने डाउनटाउन इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन 2 आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक जुनैद सहराई था जो अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय