आणंद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, मितेशभाई रमेशभाई की दोबारा से जीत, खिला कमल

आणंद सीट पर मितेशभाई रमेशभाई पटेल को कुल 612484 वोट मिले। उन्होंने 89939 वोट से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर दिया। इस जीत के बाद रमेश भाई ने अपनी 2019 वाली जीत बरकरार रखी है।

ANAND Lok Sabha Election Result 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने इस बार गुजरात की आणंद सीट पर मितेशभाई रमेशभाई पटेल (Mitesh Patel) को उतारा था। जिनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अमितभाई चावड़ा (Amit Chavda) से था। कांटे की मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मितेशभाई को कुल 612484 वोट मिले। उन्होंने 89939 वोट से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर दिया। इस जीत के बाद रमेश भाई ने अपनी 2019 वाली जीत बरकरार रखी है। उन्होंने इसके लिए जनता का आभार जताया और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने पार्टी हाईकमान का भी आभार जताया है। बता दें कि यह सीट भी बीजेपी कई सालों से बीजेपी के कब्जे में है।

आणंद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बीजेपी के पटेल मितेश रमेश भाई ने 2019 में आणंद सीट जीता

- मितेश भाई ने 2019 में 7 करोड़ की संपत्ति शो की थी, कर्ज 7 लाख

- आणंद लोकसभा 2014 का परिणाम बीजेपी के दिलीप पटेल के पक्ष में आया

- 2014 में 10वीं पास दिलीप पटेल के पास कुल 7 करोड़ की दौलत थी

- 2009 का इलेक्शन INC के सोलंकी भरत भाई माधव सिंह ने जीता

- भरत भाई ने 2009 के चुनाव में बीजेपी के दीपक भाई पटेल को हराया

- 2004 का चुनाव INC के सोलंकी भरत सिंह माधव सिंह के नाम रहा

- भरत सिंह ने 2004 में अपनी कुल संपत्ति 7 लाख शो की थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में आनंद सीट पर 1655870 वोटर, जबकि 2014 के चुनाव में यह संख्या 1496859 थी। बीजेपी प्रत्याशी पटेल मितेश रमेशभाई (बकाभाई) को 633097 वोट देकर आनंद की जनता ने 2019 में सांसद बनाया। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार भरतभाई माधवसिंह सोलंकी को435379 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में आनंद सीट पर बीजेपी का कमल खिला था। सांसद दिलीप पटेल को 490829 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सोलंकी भरतभाई माधवसिंह को 427403 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।