Mahindra Xylo कार को सड़क पर रोककर चबाने लगा बाघ, आनंद महिन्द्रा ने कही यह बात

Published : Dec 30, 2021, 11:10 PM IST
Mahindra Xylo कार को सड़क पर रोककर चबाने लगा बाघ, आनंद महिन्द्रा ने कही यह बात

सार

महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने मजाकिया लहजे में अपने कैप्शन में लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं। 

नई दिल्ली। महिन्द्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाघ कार के रियर बंपर को उखाड़कर अलग करने की कोशिश कर रहा है। बाघ ने पूरी ताकत लगाकर कार को कुछ दूर तक खींच भी लिया। उसके साथ एक और बाघ भी नजर आता है। 

बाघ जिस कार को चबाने की कोशिश कर रहा था उसके अंदर लोग बैठे थे। हालांकि कार को जंगली जानवरों के हमले सहने लायक बनाया गया था। उसके कांच को लोहे की जाली से कवर किया गया था। कार देखकर लग रहा है कि यह वन विभाग का है और उसका इस्तेमाल जंगल सफारी के लिए किया जा रहा है। बाघ ने कार के पिछले बंपर को काफी हद तक उखाड़ दिया था। उस कार से साथ मौजूद दूसरी कार के ड्राइवर ने आवाज देकर बाघ को हटाने की कोशिश की। इस दौरान कार को उसका ड्राइवर स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा। 1.30 मिनट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो शेयर करते हुए महिन्द्रा ने मजाकिया लहजे में अपने कैप्शन में लिखा है कि बाघ को पता है कि महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां डिलीशियस होती हैं। उन्होंने लिखा, 'यह दृश्य ऊटी से मैसूर जाने वाली सड़क पर थेप्पकाडु के पास देखा गया। वीडियो में जिस कार को बाघ खींच रहा है, वह जाइलो (Mahindra Xylo) है। इसलिए मुझे लगता है कि वह इसे चबा रहा है। शायद मेरी तरह वह भी मानता है कि महिंद्रा कारें डिलीशियस हैं।'

 


ये भी पढ़ें

बिना हाथ-पैर के सड़क पर रिक्शा दौड़ा रहे शख्स को Anand Mahindra ने दिया नौकरी का न्योता

आनंद महिंद्रा ने क्रिसमस पर शेयर किया ऐसा वीडियो, लोगों ने कहा- यहीं जिंदगी की असली खुशी है

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़