आनंद महिंद्रा का वायरल ट्वीट: 'सफलता के लिए एक ही दिशा में न भागें, आगे-पीछे करते रहें फिर मारें सटीक निशाना'

मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक और ट्वीट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एक फुटबाल मैच की वीडियो शेयर की है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि किस तरह से टीम वर्क काम करता है। 

नई दिल्ली. फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा अक्सर अपने शानदार ट्वीट्स करते हैं। वे कुछ ऐसी वीडियोज शेयर करते हैं, जिसे देखकर लगता है कि यह यूनिक है। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जो टीम वर्क का शानदार नमूना है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते समय जो नोट लिखा है, वह भी कम काबिलेतारीफ नहीं है। आप भी जानें आनंद महिंद्रा का लेटेस्ट ट्वीट क्यों वायरल हो गया...

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा
वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा कि- निश्चित रूप से टीम वर्क के लिए यह सबक है। लेकिन यह भी समझा जा सकता है कि एक स्टार्ट-अप कंपनी को कैसे संचालित करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए निश्चित रूप से टीमवर्क जरूरी है लेकिन सफलता लगातार एक साथ लगातार आगे बढ़ने से नहीं मिलती है। सफलता के लिए हमें लगातार एक ही दिशा में बढ़ने की बजाय आगे-पीछे भी करते रहना चाहिए। फिर जैसे ही नया आइडिया मिले सटीक निशाना लगाकर गोल मार देना चाहिए। जब रणनीति क्लियर हो तो आगे-पीछे करते रहें और सही मौका देखकर सटीक निशाना लगाएं, सफलता निश्चित मिलेगी।

Latest Videos

 

क्या है उस वीडियो में खास
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह एक फुटबाल मैच का है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे एक टीम ने 44 बार फुटबाल को पास किया और जब सटीक लोकेशन मिली तो खिलाड़ी जोर से मारकर गोल कर दिया। वीडियो की खासियत यह है कि फुटबाल मैच में जो टीम 44 बार पास करती है, वह एक बार भी बाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचने देती। एक ही टीम के खिलाड़ी बार-बार बाल को पास करते है। अंत में जैसे ही गोल पोस्ट के पास वाले खिलाड़ी को बाल मिलती है, वह चालाकी से जोरदार गोल दाग देता है। इसी से प्रेरित होकर आनंद महिंद्रा ने कहा कि सफलता के लिए एक ही दिशा में भागने की बजाय आगे-पीछे करते रहें और मौका मिलने पर सटीक निशाना लगा दें।

यूजर्स ने भी दिए रिएक्शंस
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर यूजर्स ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि बीमारी वाले खेल क्रिकेट से तो यह बहुत ही बढ़िया है। दूसरे यूजर ने कहा कि-बेहद शानदार मैसेज दिया सर। वहीं अन्य यूजर ने एक फनी मूवी क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि इन खिलाड़ियों से बेहतर हमारा खिलाड़ी भाग रहा है, जिसे पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही है। एक यूजर ने तो आनंद महिंद्रा से गुजारिश की है कि देश में भी फुटबाल को प्रमोट करें ताकि यहां भी फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी सामने आ सकें। 

यह भी पढ़ें

MP पंचायत चुनाव: कौन है ये 23 साल की लड़की, जिसने केंद्रीय मंत्री की बहन को हरा दिया

एलन मस्क और ट्विटर डील के बीच ये क्या बोल गए आनंद महिंद्रा, यूजर्स बोले- अब क्या होगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...