अनंतनाग मुठभेड़ में मृतकों की संख्या हुई 4, आतंकियों का सफाया करने आए पैराट्रूपर्स

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। सेना के एक जवान गोली लगने से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

Vivek Kumar | Published : Sep 15, 2023 3:16 AM IST / Updated: Sep 15 2023, 02:01 PM IST

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में बुधवार से चल रहे मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बुधवार को गोली लगने से घायल हुए सेना के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले सेना के दो अधिकारी (एक कर्नल और एक मेजर) और एक पुलिस अधिकारी (डीएसपी) की मौत हुई थी।

अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में पहाड़ पर मुठभेड़ चल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं। इनमें से एक स्थानीय और दो विदेशी हैं। आतंकियों का सफाया करने के लिए पैराट्रूपर्स को बुलाया गया है। पैराट्रूपर्स भारतीय सेना के एलीट कमांडो हैं। आतंकियों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। सेना द्वारा इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऊंचे पहाड़ और घने जंगल के चलते आतंकियों को छिपने में मदद मिल रही है। सेना के जवान पूरे इलाके को घेरे हुए हैं।

Latest Videos

ड्रोन से गिराए गए बम

आतंकियों को निशाना बनाकर सेना के जवानों ने ड्रोन से बम गिराए। जवानों द्वारा भारी गोलीबारी की गई है। रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट दागे गए हैं। आतंकी रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं। ड्रोन से काले कपड़े पहने एक व्यक्ति का शव दिखा है। एक जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। 

मुठभेड़ में मारे गए चार अधिकारियों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट शामिल हैं। आज जान गंवाने वाले चौथे जवान की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। डीएसपी हुमायूं भट का अंतिम संस्कार गुरुवार को बडगाम में किया गया था। कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक के पार्थिव शरीरों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है।

मौके पर हो गई थी कर्नल मनप्रीत सिंह की मौत

सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कोकेरनाग इलाके में पहाड़ पर आतंकी छिपे हुए हैं। आतंकियों के ठिकाने की तलाश में सेना और पुलिस के जवान आगे बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी। गोली लगने से कर्नल मनप्रीत सिंह की मौत मौके पर ही हो गई थी। दो अधिकारी घायल हुए थे इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी।

द रेजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों के साथ हो रहा मुठभेड़
माना जाता है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रहा है। यह लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन है। सुरक्षा बलों को इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। निगरानी करने और तलाशी अभियान में सहायता के लिए हेरॉन ड्रोन और क्वाडकॉप्टर को इलाके में तैनात किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद