अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग डेट में बदलाव: 7 मई की बजाय 25 मई को होगा मतदान

Published : Apr 30, 2024, 09:01 PM IST
voting in first phase

सार

तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को टालते हुए अब छठवें चरण में कर दिया गया है। यानी अब यहां वोटिंग 7 मई की बजाय 25 मई को होगी। 

Anantnag-Rajouri Seat Voting date: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के वोटिंग डेट में बदलाव किया गया है। तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को टालते हुए अब छठवें चरण में कर दिया गया है। यानी अब यहां वोटिंग 7 मई की बजाय 25 मई को होगी।

 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज