कांग्रेस ने एक और लिस्ट की जारी: राज बब्बर और आनंद शर्मा को भी उतारा चुनाव मैदान में, अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस

हरियाणा के गुरुग्राम से राजबब्बर को प्रत्याशी बनाया है तो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा को टिकट दिया है।

Congress candidates latest list: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने हरियाणा के गुरुग्राम से राजबब्बर को प्रत्याशी बनाया है तो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा को टिकट दिया है। हालांकि, पार्टी अभी भी रायबरेली और अमेठी की सीटों पर सस्पेंस बरकरार रखी है।

किसको कहां से बनाया प्रत्याशी?

Latest Videos

कांग्रेस ने हरियाणा के गुरुग्राम से राज बब्बर को प्रत्याशी बनाया है। फिल्म अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव हराया था। राज बब्बर, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के जनमोर्चा व जनता दल में भी रह चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। राज्य की हमीरपुर सीट से सतपाल रायज़ादा को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र के मुंबई नार्थ सीट से भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

अमेठी-रायबरेली को लेकर सस्पेंस बरकरार

अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है। हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेठी से लोकसभा चुनाव राहुल गांधी लड़ेंगे जबकि रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी। दो दिन पहले हुए कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति में रायबरेली और अमेठी की सीटों पर प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी गई। मीटिंग से बाहर निकलते हुए महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह कहा था कि एक या दो दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन दो दिन बीत चुके हैं और अभी तक सस्पेंस बरकरार है। सबसे अहम यह कि दोनों लोकसभा सीटों पर पर्चा दाखिला 26 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पहली मई को दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव को अजय माकन ने बधाई देते हुए बागियों को दी नसीहत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग