पीएम मोदी ने बताया क्यों नहीं देखते छोटे सपने, परमात्मा ने दिमाग में लगाया कैसा चिप

महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह क्यों छोटी सोच नहीं रखते। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने उनके अंदर बड़ा चिप लगाया है।

लातूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बताया कि वह छोटी सोच नहीं रखते। पीएम ने रोचक तरीके से इसकी वजह भी बताया। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने बनाते समय उनके दिमाग में बड़ा चिप लगाया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश के लोग हमेशा से ही परिश्रमी रहे हैं। हमारे देश का युवा हमेशा से टैलेंटेड रहा है, लेकिन कांग्रेस ने 60 साल तक भारत के युवाओं के सपनों को भारत के नागरिकों के सपनों को कुचलने का काम किया है। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार की सोची, मोदी देश के हर परिवार की सोचता है। मेरा भारत मेरा परिवार। मैं चाहता हूं कि देश के नागरिकों से जीवन से सरकार का दखल पूरी तरह समाप्त हो जाए। इसलिए हम पुराने बेकार हो चुके कानून समाप्त कर रहे हैं। पुराने नियमों को आसान बना रहे हैं।"

Latest Videos

परमात्मा ने मैन्युफैक्चर के समय बड़ा चिप रखा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब देश के नागरिकों के सामने से रुकावटें हटी हैं तो वो हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। आज ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ी दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। भारत के नागरिकों में आया ये आत्मविश्वास हमें विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचाएगा। मेरा सपना है 2029 में युवा ओलंपिक हिन्दुस्तान में हो। मेरा सपना है 2036 में भारत में ओलंपिक हो। मोदी का सोच छोटा हो ही नहीं सकता। ये परमात्मा ने मुझे जब मैन्युफैक्चर किया तब छोटे वाली चिप नहीं रखी। बड़े वाली चिप रखी है। (इस दौरान पीएम अपने सिर की ओर हाथ से इशारा कर रहे थे।)"

आज भारत डोजियर नहीं भेजता, घर में घुसकर मारता है

इससे पहले जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 से पहले अखबारों में क्या खबरें आती थी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला या भीड़ में घोषणा की जाती थी सावधान, कोई लावारिस चीज दिखाई दे तो उसे हाथ मत लगाना। पुलिस को जानकारी दो। क्यों उसमें कहीं बम होंगे। पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर इन लावारिस चीजों की सूचना दी जाती थी। मोदी के आने के बाद ये लावारिस चीजें कहां गईं। देश तो वही है।"

यह भी पढ़ें- मोहब्बत की दुकान में बिकने लगे फेक वीडियो, किस कंगालियत पर पहुंच गई कांग्रेस: नरेंद्र मोदी

पीएम ने कहा, “उस समय अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी, दिल्ली में बम ब्लास्ट, मुंबई में बम ब्लास्ट, भारतीय पुलिस आधुनिक आतंक से निपटने के लिए तैयार नहीं। आज भारत अपनी सीमाओं पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है। कांग्रेस के उस दौर में हेडलाइन होती थी भारत ने मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा। आज भारत डोजियर नहीं भेजता है, आज भारत घर में घुसकर मारता है। नए भारत की हेडलाइन होती है, मिशन एलओसी, भारत ने पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक कर सजा दी।”

यह भी पढ़ें- ममता दीदी मां, माटी, मानुष की बात कर आईं, सरकार बन गई मुल्लाओं, मदरसों, माफियाओं की: अमित शाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें