Video: कहीं बूथ पर ही प्रत्याशी और वोटर ने की हाथापाई तो कहीं वोटर को मारा गया लात

आंध्र प्रदेश में तो वोटिंग के दौरान ही एक प्रत्याशी अपने वोटर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। वोटर ने भी जवाब देते हुए थप्पड़ मारा लेकिन विधायक समर्थकों ने बूथ पर ही सरेआम उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।

Dheerendra Gopal | Published : May 13, 2024 11:07 AM IST / Updated: May 13 2024, 04:52 PM IST

MLA and voter slapped each other: चुनाव का ऐलान होते ही प्रत्याशियों को वोटर्स में भगवान का चेहरा नजर आने लगता है लेकिन चुनाव बीतते ही सारी भावनाएं काफूर हो जाती हैं। हालांकि, आंध्र प्रदेश में तो वोटिंग के दौरान ही एक प्रत्याशी अपने वोटर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। वोटर ने भी जवाब देते हुए थप्पड़ मारा लेकिन विधायक समर्थकों ने बूथ पर ही सरेआम उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। उधर, राज्य के एक और विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी के वोटर को लात मारने पर हंगामा हो गया।

 

Latest Videos

 

तेनाली विधानसभा क्षेत्र का वीडियो हुआ वायरल

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को हो रही है। आंध्र और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। सोमवार को आंध्र प्रदेश के तेनाली विधानसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। तेनाली से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक अन्नाबाथुनी शिवकुमार हैं। वह एक बूथ पर अचानक पहुंचते हुए देखे जा सकते हैं। अचानक से लाइन के पास खड़े एक वोटर को वह थप्पड़ मार देते हैं। इसके जवाब में वोटर भी उनको थप्पड़ मार देता है। विधायक के पीछे खड़े उनके लोगों को यह नागवार लगती है और बूथ पर ही उसकी पिटाई करने लगते हैं। इस वीडियो में कुछ लोग वोटर और विधायक के बीच मारपीट में बीचबचाव करते नजर आ रहे हैं लेकिन सुरक्षाकर्मी इस पूरे प्रकरण से नदारद दिख रहे। इस मारपीट की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है।

 

 

जहीराबाद में प्रत्याशी के भाई ने वोटर को मारी लात

आंध्र प्रदेश के जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी के भाई द्वारा वोटर को लात मारने से हंगामा हो गया। यहां कांग्रेस से सुरेश शेतकर प्रत्याशी हैं। बताया जा रहा है कि उनके भाई नागेश शेतकर और किसी वोटर के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसी दौरान नागेश की बाइक गिर गई। जब मदद कर बाइक उठाने के लिए वह वोटर उनके पास गया तो उन्होंने लात मारी।

आंध्र प्रदेश में कितनी सीटों के लिए वोटिंग

आंध प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं और विधानसभा की 175 सीटें हैं। यहां 13 मई यानी आज ही सभी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वाईएस जगन मोहन रेड्डी का मुकाबला बीजेपी-टीडीपी-जनसेना गठबंधन से है। जगनमोहन रेड्डी यहां मुख्यमंत्री हैं। पिछली बार वह बीजेपी के साथ थे लेकिन इस बार टीडीपी से बीजेपी ने गठबंधन किया है।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, हस्तक्षेप से किया इनकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts