इस राज्य में 5 सितंबर से खोले जा सकते हैं स्कूल, सरकार बना रही योजना

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। अब आंध्रप्रदेश सरकार ने 5 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बनाई है। हालांकि, अंतिम निर्णय 5 सितंबर के आसपास की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 2:09 AM IST

अमरावती. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। अब आंध्रप्रदेश सरकार ने 5 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बनाई है। हालांकि, अंतिम निर्णय 5 सितंबर के आसपास की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शिक्षा संस्थानों को लेकर रिव्यू मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार ने 5 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बनाई है। हालांकि, अंतिम फैसला स्थिति को देखते हुआ लिया जाएगा। 

बच्चों के घर तक पहुंचाया जाएगा मिड डे मील का राशन
उन्होंने बताया कि जब तक स्कूल नहीं खुलते मिड डे मील का राशन बच्चों के घर तक पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल में एलकेजी और यूकेजी भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा IIT JEE, AP EAMCET के लिए कोचिंग भी बच्चों को दिलाई जाएगी। 

शिक्षा में सुधार के लिए बनाए पद
उन्होंने बताया, शिक्षा में सुधार के लिए जिला स्तर पर जॉइंट डायरेक्टर पद भी बनाया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर दो डायरेक्टर रेंज के पद बनाने के लिए कहा है, जिससे सरकारी स्कूल इंग्लिश मीडियम हो सकें। इसके अलावा राज्य के हर मंडल में एक जुनियर स्कूल भी खोलने की योजना है। 

25 मार्च से बंद हैं स्कूल
पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था। तभी से देशभर में स्कूल बंद हैं। कोरोना के चलते तमाम राज्यों को अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी हैं। यहां तक की इस बार सीबीएसई की भी परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। ज्यादातर राज्यों ने बच्चों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। मौजूदा समय में कोरोना के मामलों को देखते हुए अभी स्कूल खुलना संभव नजर नहीं आ रहा। 

Share this article
click me!