चंद्रबाबू नायडू को हाईकोर्ट से झटका: गिरफ्तारी व रिमांड को रद्द करने वाली याचिका खारिज, दो दिनों का पुलिस रिमांड

Published : Sep 22, 2023, 05:11 PM IST
Chandrababu Naidu

सार

तेलुगु देशम पार्टी के चीफ को इस महीने की शुरूआत में अरेस्ट किया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है। 371 करोड़ रुपये के कथित स्किल डेवलपमेंट स्कैम में अरेस्ट हुए पूर्व सीएम मुख्यमंत्री चंद्रबाबू के अपनी अरेस्ट व रिमांड को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने पूर्व सीएम नायडू को क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में दो दिनों के लिए भी भेज दिया है। तेलुगु देशम पार्टी के चीफ को इस महीने की शुरूआत में अरेस्ट किया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

स्किल डेवलपमेंट में करोड़ों के घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता?

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पर सीआईडी ने कौशल विकास निगम के करोड़ों रुपये के घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी नंबर एक के रूप में आरोपित किया है। हालांकि, पहले की चार्जशीट में उनको आरोपी नंबर 37 पर रखा गया था।

राज्य में टीडीपी कार्यकर्ता सड़कों पर

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद टीडीपी के कार्यकर्ता पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह उग्र विरोध की भी खबरें लगातार आ रही है। गिरफ्तारी के बाद तमाम जगहों पर पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प की सूचना है। राज्य में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

PREV

Recommended Stories

जमुई में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 नदी में गिरे, देखें भयावह फोटो-Video
जहरीली हवा+घना कोहरा: दिल्ली में हालात फिर गंभीर, IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों को लेकर अलर्ट