आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
तिरुपति। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रविवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना अनंतपुर जिला के उरावकोंडा मंडल के कटालपल्ली गांव में घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग उरावकोंडा मंडल के रहने वाले थे।
कर्नाटक के बेल्लारी में सुबह राज्य भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य कोरा वेंकटप्पा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद ये लोग कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।हादसा अनंतपुर-बेल्लारी हाईवे पर विदापनकल ब्लॉक के कटालपल्ली गांव में हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान सूचना मिलने पर स्थानीय उरावकोंडा थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। ट्रक से लगी टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए थे। मृतकों के शव कार के अंदर फंसे हुए थे। कार के अंदर से शवों को निकालने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया है।
छह महिलाओं और दो बच्चों की मौत
स्थानीय पुलिस के अनुसार ट्रक की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक विपरीत दिशा से आ रही टोयोटा इनोवा कार से जा टकराई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लॉरी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और एक कार ड्राइवर शामिल थे। उरावकोंडा पुलिस के अनुसार वेंकटप्पा (जो निंबगल्लू गांव के हैं) की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शेष आठ पीड़ितों में से सात की पहचान की गई। बोम्मनकल गांव के अशोक, राधम्मा और सरस्वती, पिल्ललपल्ली गांव की शिवम्मा, रायलडोड्डी गांव की सुभद्रम्मा और लत्तावरम गांव की स्वाति और जाह्नवी की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें