Andhra Pradesh में भीषण सड़क हादसा: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, विवाह समारोह से लौट रहे 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। 

तिरुपति। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रविवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना अनंतपुर जिला के उरावकोंडा मंडल के कटालपल्ली गांव में घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए लोग उरावकोंडा मंडल के रहने वाले थे। 

कर्नाटक के बेल्लारी में सुबह राज्य भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी सदस्य कोरा वेंकटप्पा की बेटी की शादी में शामिल होने के बाद ये लोग कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।हादसा अनंतपुर-बेल्लारी हाईवे पर विदापनकल ब्लॉक के कटालपल्ली गांव में हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Latest Videos

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान सूचना मिलने पर स्थानीय उरावकोंडा थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। ट्रक से लगी टक्कर के चलते कार के परखच्चे उड़ गए थे। मृतकों के शव कार के अंदर फंसे हुए थे। कार के अंदर से शवों को निकालने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया है। 

छह महिलाओं और दो बच्चों की मौत
स्थानीय पुलिस के अनुसार ट्रक की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक विपरीत दिशा से आ रही टोयोटा इनोवा कार से जा टकराई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लॉरी चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मरने वालों में छह महिलाएं, दो बच्चे और एक कार ड्राइवर शामिल थे। उरावकोंडा पुलिस के अनुसार वेंकटप्पा (जो निंबगल्लू गांव के हैं) की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शेष आठ पीड़ितों में से सात की पहचान की गई। बोम्मनकल गांव के अशोक, राधम्मा और सरस्वती, पिल्ललपल्ली गांव की शिवम्मा, रायलडोड्डी गांव की सुभद्रम्मा और लत्तावरम गांव की स्वाति और जाह्नवी की मौत हुई है।

 

ये भी पढ़ें

मंत्री Jyotiraditya Scindia ने CM Mamata Banerjee पर लगाया बंगाल के विकास की योजनाओं को अटकाने का आरोप

भारत में Single-dose Sputnik Light कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, DCGI ने देश में अप्रूव किया नौंवा वैक्सीन

गिद्धों के संरक्षण के लिए आगे आया त्रिपुरा, खोवाई में लुप्तप्राय गिद्ध प्रजाति का प्रजनन केंद्र खुलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी