Andhra Pradesh Train Accident: सिग्नल की गड़बड़ी से हुआ हादसा, 12 ट्रेनें कैंसिल, 15 डायवर्ट

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात को सिग्नल की गड़बड़ी से ट्रेन हादसा हुआ। इसके चलते 13 यात्रियों की मौत हुई और 50 घायल हो गए। 12 ट्रेनों को कैंसिल और 15 को डायवर्ट किया गया है।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात को हुए ट्रेन हादसे (Andhra Pradesh Train Accident) में 13 लोगों की मौत हुई है और 50 घायल हो गए। हादसे का असर ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 15 ट्रेनों को डायवर्ट और 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने कहा, "12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे क्षेत्र में न फंसे। हमने आंशिक रूप से (पटरियां) ठीक कर ली हैं।"

Latest Videos

विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर को मारी टक्कर

रविवार शाम करीब 7 बजे 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई थी। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी थी। इसके चलते विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर का इंजन पटरी से उतर गए।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: एक्सप्रेस ट्रेन जाकर ट्रैक पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन से टकराई, 9 की मौत

सिग्नल की गड़बड़ी से हुआ हादसा

शुरुआती जानकारी के मुताबिक टक्कर का कारण विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन के सिग्नल का ओवरशूट होना हो सकता है। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला था, जिसके चलते वह खड़ी थी। इसी दौरान उसी ट्रैक पर पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर को आगे बढ़ने का सिग्नल मिल गया। सिग्नल मिलने पर ट्रेन आगे बढ़ी और पहले से ट्रैक पर खड़ी दूसरी ट्रेन से टकरा गई। सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने कहा कि सूचना के अनुसार पीछे वाली ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई थी। हादसे की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh