जब नेहरू को देखने जुटी भीड़ की धक्कामुक्की में लेडी माउंटबेटन गिर गई जमीन पर

Published : Oct 06, 2019, 07:40 PM ISTUpdated : Oct 06, 2019, 07:44 PM IST
जब नेहरू को देखने जुटी भीड़ की धक्कामुक्की में लेडी माउंटबेटन गिर गई जमीन पर

सार

एंड्र्यू लॉनी की नई बुक में हैं नेहरू के जीवन के अनसुने किस्से। 

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू के 1946 के सिंगापुर दौरे के दौरान उस वक्त एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई थी, जब उनके स्वागत के लिए सामुदायिक केंद्र के बाहर उनकी एक झलक पाने को आतुर भीड़ की धक्कामुक्की में एडविना माउंटबेटन जमीन पर गिर पड़ीं थीं। वो वहां नेहरू की प्रतीक्षा में खड़ी थीं। कांग्रेस का प्रमुख सदस्य होने के नाते, नेहरू को भारतीय सैनिकों से मुलाकात करने और मलाया में विशाल भारतीय समुदाय की स्थितियों का अध्ययन करने के लिए मार्च के मध्य में सिंगापुर आमंत्रित किया गया था।

एंड्र्यू लॉनी की नई बुक में नेहरू के जीवन के दिलच्सप किस्से

ब्रिटिश अधिकारी परेशानी खड़ी होने की आशंका के चलते नेहरू को भारतीय सैनिकों से मिलवाने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन वहां दक्षिण पूर्वी एशिया कमान (एसईएएसी) के साथ जुड़े लुई माउंटबेटन ने नेहरू का अनुरोध मानने पर जोर दिया। इन सारे वाकयों का जिक्र एंड्र्यू लॉनी की नई पुस्तक ‘‘द माउंटबेटन्स : देयर लाइव्स एंड लव्स” में किया गया है।

नेहरू विदेशों में भी थे काफी लोकप्रीय

हार्पर कोलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में बताया गया है कि, “माउंटबेटन को इस बात का एहसास था कि वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। अगर उनके साथ अच्छे से व्यवहार नहीं किया गया तो ब्रिटिश कार्रवाई ब्रिटिश विरोधी भावनाओं को और भड़का देगी।” माउंटबेटन ने आग्रह किया था कि वह हवाई अड्डे पर नेहरू से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी लीमोजीन में सेंट जॉन एंबुलेंस भारतीय कल्याण केंद्र लेकर जाएंगे।

लॉनी ने लिखा है, “केंद्र में नेहरू के आगमन से पहले तक सब ठीक था। अति उत्साहित भीड़ उनकी तरफ दौड़ी और इस भाग-दौड़ में एडविना नीचे गिर पड़ीं।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम