ARTICLE 370: भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, इमरान की चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में POK की तरफ बढ़ रहे हैं लोग

Published : Oct 06, 2019, 07:09 PM ISTUpdated : Oct 06, 2019, 07:10 PM IST
ARTICLE 370: भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, इमरान की चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में POK की तरफ बढ़ रहे हैं लोग

सार

अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने पर भारत-पाक के बीच बढ़ गया है तनाव। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बढ़ रहे हैं LOC की तरफ। 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) से बड़ी संख्या में लोग नियंत्रण रेखा की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने का विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालांकि प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है कि वह कश्मीरी लोगों की मानवीय सहायता या समर्थन के लिए नियंत्रण रेखा पार नहीं करें। उन्होंने कहा, "ऐसा करके आप भारत की ओर से पेश विमर्श के जाल में फसेंगे।"

संयुक्त राष्ट्र पहुंचा मामला

प्रदर्शन करनेवालों में ज्यादातर युवा हैं। इस मार्च का आयोजन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने किया है। प्रदर्शनकारी पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद से गढ़ी दुपट्टा पहुंचे। जेकेएलएफ के एक स्थानीय नेता ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह ने उनसे संपर्क किया है। संयुक्त राष्ट्र से उन्होंने अपील की है कि वह भारत और पाकिस्तान को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं करने के लिए मनाएं।

अनुच्छेद 370 को खत्म होने पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ गया है तनाव

सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने नियंत्रण रेखा पार करने की घोषणा की है। ऐसी संभावना है कि चकोठी पहुंचने के बाद प्रशासन उन्हें रोकेगा। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमेरिका के सीनेटर क्रिस वान होलेन से अपील की है कि वह जमीनी हकीकत देखने के लिए सीमा के दोनों तरफ का जायजा लें। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर लिए हैं और भारतीय उच्चायुक्त को बर्खास्त कर दिया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके