अंजली की खोपड़ी से गायब हो गया था ब्रेन, मांस घिस जाने से दिख रही थी हड्डियां, सामने आई खौफनाक जानकारी

कार से घसीटकर जिस अंजली को मार डाला गया उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खौफनाक जानकारी सामने आई है। उसकी खोपड़ी टूट गई थी, जिससे ब्रेन बाहर निकल गया। स्किन और मांस घिस जाने के चलते पसली की हड्डियां दिख रहीं थीं।  

नई दिल्ली। एक जनवरी की रात दिल्ली की सड़कों पर कार से घसीटकर जिस अंजली को मार डाला गया उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खौफनाक जानकारी सामने आई है। 12 किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने के चलते स्किन और मांस घिस गए थे। इसके चलते हड्डियां दिखने लगीं थी। सिर की खोपड़ी टूट गई थी और ब्रेन बाहर निकल गया था। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के दौरान पाया कि खोपड़ी में ब्रेन नहीं है। 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार स्किन और मांस घिस जाने के चलते पीठ की तरफ से पसली की हड्डियां दिखने लगीं थी। रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। फेफड़े बाहर निकल गए थे। पेट में अल्कोहल की मौजूदगी नहीं मिली। अंजली की मौत की वजह सदमा और रक्तस्राव बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चोटों के चलते उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अंजलि को कोई ऐसी चोट नहीं लगी थी जिससे यौन उत्पीड़न का संकेत मिले। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- दिल्ली कांड: यह कैसी सहेली, जो अंजलि को मरते छोड़ भागी, फैमिली ने बताया झूठी, पढ़िए 15 चौंकाने वाली बातें

नग्न स्थिति में मिला था शव
बता दें कि 1 जनवरी को सुबह 3.24 बजे पुलिस को फोन कॉल पर सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग की बलेनो कार एक लाश को घसीट रही है। पुलिस को सुबह 4.11 बजे जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास शव मिला। शव नग्न स्थिति में था। 
शरीर पर काफी चोट के निशान थे। दोनों पैर शरीर से अलग हो गए थे। पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- लड़की को उड़ाकर चली गई कार, अब खुली पुलिस की नींद, कोमा में पड़ी बहन के लिए भाई ने की पोस्ट-Please Help

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत