Assembly Election: मेघालय में इस बार पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स, NPP के लिए सत्ताविरोधी लहर सबसे बड़ी समस्या

27 फरवरी को मेघालय के साथ ही नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होनी है। मेघालय की 59, जबकि नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए कुल 552 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मेघालय में पुरुष वोटर्स की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 26, 2023 3:39 AM IST

Meghalaya Nagaland Assembly Election 2023: 27 फरवरी को मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है। सोमवार को राज्य के करीब 21 लाख मतदाता 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य के 59 विधानसभा क्षेत्रों के 3,419 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। वोटिंग सोमवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। बता दें कि मेघालय के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 36 खासी, जयंतिया हिल्स क्षेत्र में आते हैं जबकि 24 गारो हिल्स क्षेत्र में हैं।

मेघालय में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर्स :

इस बार चुनाव में 21 लाख से ज्यादा (21,75,236) रजिस्टर्ड और पात्र मतदाता हैं, जिनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष हैं। मेघालय में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है। इसके अलावा राज्य में करीब 81,000 ऐसे वोटर्स भी है, जो पहली बार मतदान करेंगे।

NPP के लिए सबसे बड़ी दिक्कत एंटी इनकम्बेंसी :

मेघालय विधानसभा चुनाव में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 36 महिलाएं हैं। कुल उम्मीदवारों में से 44 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को इस बार एंटी इनकम्बेंसी से जूझना पड़ सकता है। दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास की कमी इस बार प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक है। इसके अलावा, भ्रष्टाचार के आरोप भी एनपीपी सरकार के लिए परेशानी का सबब हैं।

नागालैंड की 60 सीटों के लिए 183 उम्मीदवार मैदान में :

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर के मुताबिक, नागालैंड विधानसभा चुनाव में 60 सीटों के लिए कुल 183 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मतदाताओं की संख्या 13,17,632 है, जिनमें से 6,61,489 पुरुष मतदाता हैं और 6,56,143 महिलाएं हैं। नागालैंड में मतदान केंद्रों की संख्या 2,351 है।

सुरक्षा के चलते नागालैंड की अंतरराज्यीय सीमाएं सील :

वहीं, नागालैंड में भी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटिंग से पहले सुरक्षा के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक, पिछले 72 घंटों के लिए सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करना होगा ताकि अवांछनीय तत्वों और सामग्री को रोका जा सके। बता दें कि नागालैंड में वोखा, मोकोकचुंग, दीमापुर, नोकलाक, मेलुरी, चिजामी, जुन्हेबोटो और फेक को चुनावी हिंसा के चलते संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।

ये भी देखें : 

हमारे संस्थानों से आखिर कहां हो रही गलती, IIT स्टूडेंट्स के सुसाइड केसेज को लेकर छलका CJI चंद्रचूड़ का दर्द

 

Share this article
click me!