गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की खान मार्केट में पकड़े गए देशद्रोही

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार रात तुगलक रोड स्थित खान मेट्रो स्टेशन के नजदीक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 6:43 AM IST / Updated: Jan 24 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली और आसपास कड़ी चौकसी बरती जा रही है। किसान आंदोलन के बीच खुरापाती और आतंकी गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस तंत्र मुस्तैद है। इस बीच शनिवार देर रात तुगलक रोड इलाके में खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के नजदीक कुछ लोगों ने देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया। ये पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 युवती, एक किशोर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इंडिया गेट पर घूमने आए थे
नई दिल्ली पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 1 बजे PCR कॉल के जरिये सूचना मिली थी कि खान मार्केट के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया। इनके पास से नीली बाइक भी बरामद की गई है।

पकड़े गए लोग दो परिवारों से हैं। ये इंडिया गेट घूमने आए थे। यहां से इन्होंने बाइक किराये पर ली और रेस लगाने लगे। इन्होंने अपनी-अपनी बाइक का नाम विभिन्न देशों के नाम पर रखा और जो आगे निकलता वो अपने देश का नारा लगाता। इसी खुशी को जाहिर करने वाली एक टीम ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह सुनते ही किसी ने पुलिस को खबर कर दी। इन परिवारों ने इसे महज एक भूल बताया। हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

कब हुई थी पहली परेड...जानिए गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

खट्टर के मंत्री अनिल विज का तंज, बोले- ममता के सामने जयश्री राम कहना, सांड को लाल कपड़े दिखाने जैसा

BSF ने पकड़ी 150 मीटर लंबी सुरंग, 8 साल से आतंकी घुसपैठ के लिए कर रहे थे इस्तेमाल

Share this article
click me!