सार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने भाषण देने से तक मना कर दिया। अब इसे लेकर भाजपा नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है।
नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने भाषण देने से तक मना कर दिया। अब इसे लेकर भाजपा नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने निशाना साधा है।
अनिल विज ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम का नारा लगाना वैसा ही है, जैसे सांड के लिए लाल कपड़ा होता है। यही वजह है कि आज विक्टोरिया मेमोरियल में उन्होंने अपना भाषण रोक दिया।
ममता ने महापुरुषों का अपमान किया- अमित मालवीय
वहीं, भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इसे लेकर ममता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ममता ने मंच से ना बोलकर बंगाल के महापुरुषों का अपमान है किया। इससे पहले उन्होंने विश्वभारती के शताब्दी समारोह में ना जाकर रबींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान किया था। अब उन्होंने नेताजी की जयंती के अवसर पर अपना भाषण ना देकर उन्होंमने ऐसा ही किया। बंगाल अपने महापुरुषों की इस अवहेलना को बर्दाश्त नहीं करेगा।
क्या हुआ मंच पर जो भड़क गईं ममता?
दरअसल, ममता बनर्जी विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने पहुंची। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगा दिए। इस दौरान पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद थे। इस पर ममता बनर्जी भड़क गईं। उन्होंने कहा, किसी को निमंत्रण देकर अपमानित करना अच्छी बात नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने भाषण भी नहीं दिया।