गर्लफ्रेंड के साथ घूमने गया था मेहुल चौकसी, डोमनिका पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी अभी डोमनिका जेल में बंद है। भारत सरकार उसे वापस लाने की पूरी कोशिश में जुटी है। ऐसे में एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मेहुल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मेहुल चौकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमनिका घूमने आया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 4:01 PM IST

डोमनिका. पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी अभी डोमनिका जेल में बंद है। भारत सरकार उसे वापस लाने की पूरी कोशिश में जुटी है। ऐसे में एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मेहुल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि मेहुल चौकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमनिका घूमने आया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

गैस्टन ब्राउन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेहुल चौकसी ने गलती की है। वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमनिका अच्छा वक्त बिताने के लिए गया था, जहां वह गिरफ्तार हो गया। उसे  भारत भेजा जा सकता है। 

भारत भेजने के पक्ष में हैं ब्राउन
एंटीगुआ के पीएम गेस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी को भारत को सुपुर्द करने की अपील की है। पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा कि डोमनिका मेहुल चोकसी को सीधे भारत को सौंपे। डोमिनिका में भारत का एक प्राइवेट विमान भी खड़ा है ताकि उसको वहां से ले जाया जा सके। 

एंटीगुआ आने पर उसको मिल जाएगा संवैधानिक अधिकार 
पीएम गेस्टन ब्राउन ने कहा कि अगर डोमनिका भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी को वापस एंटीगुआ को सौंपता है तो उसको भारत भेजना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि उसको यहा वापस कानूनी सुरक्षा और यहां के नागरिकता की वजह से संवैधानिक अधिकार मिल जाएगा।  

भारत का भगोड़ा मेहुल चौकसी बुधवार को डोमनिका में पकड़ा गया था। मेहुल को वहां की पुलिस ने कस्टडी में लिया है। चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि कानूनी मदद के लिए लीगल टीम ने कोर्ट में याचिका दायर की है। जबकि वहां की संसद ने भी इस मसले पर चर्चा की है। लेकिन तय किया कि हाईकोर्ट ही फैसला करेगा। अब हाईकोर्ट पर है कि वह मेहुल चौकसी को वापस एंटीगुआ को सौंपता है या भारत को दिया जाएगा।

Share this article
click me!