कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी, BHU की स्टडी में दावा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नया दावा किया है। BHU की स्टडी में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों को वैक्सीन की एक डोज ही काफी है। इन लोगों में वैक्सीन पहली डोज के 10 दिन में ही पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती हैं।

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नया दावा किया है। BHU की स्टडी में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों को वैक्सीन की एक डोज ही काफी है। इन लोगों में वैक्सीन पहली डोज के 10 दिन में ही पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती हैं। ऐसे में ये एंटीबॉडी कोरोना से लड़ने में काफी होती हैं। हालांकि, स्टडी में ये भी कहा गया है कि वैक्सीन लगने के बाद एंटीबॉडी बनने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है।

वैज्ञानिकों ने इस स्टडी में मिले निष्कर्ष को पीएम मोदी के पास पत्र लिखकर भेजा है। इसमें सुझाव दिया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में एक डोज लगाई जाए। पत्र में वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में कोरोना से अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अगर इन्हें एक डोज लगाया जाए, तो वैक्सीन का भी कम इस्तेमाल होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। 

Latest Videos

20 लोगों पर हुई स्टडी
इस स्टडी को BHU के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. वीएन मिश्र और प्रो. अभिषेक पाठक, जूलॉजी विभाग के प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, प्रज्ज्वल सिंह और प्रणव गुप्ता ने किया है। इसे अमेरिका के जर्नल साइंस इम्युनोलॉजी में छपने के लिए भी भेजा गया है। मीडिया से बातचीत में प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि ये स्टडी 20 लोगों पर की गई। 

इस स्टडी से कोरोना वायरस के खिलाफ नेचुरल एंटीबॉडी के रोल और इसके फायदों की जानकारी का पता लगाया गया। इसमें पता चला है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक उन लोगों में तेजी से एंटीबॉडी बनाती है जो संक्रमित हो चुके हैं।  
 
खत्म भी हो जाती है एंटीबॉडी 
प्रो. चौबे ने बताया,  स्टडी में यह भी पता चला है कि संक्रमण से ठीक होने के कुछ महीनों के बाद व्यक्ति अपनी एंटीबॉडी खो देता है।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग