राहुल के नियत वाले बयान पर हर्षवर्धन का पलटवार, बोले- कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए, सही विपक्ष...

भारत कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी महामारी को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर भी सवाल उठाया। अब इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पलटवार किया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 1:16 PM IST

नई दिल्ली. भारत कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी महामारी को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर भी सवाल उठाया। अब इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पलटवार किया है। 

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए-सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

 


'कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए सही विपक्ष'
राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए हर्षवर्धन ने लिखा, कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही विपक्ष, विचार, विश्वास। 24x7 निरर्थक बातें नहीं।

बड़े स्तर पर लगाओ वैक्सीन- राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने 28 मई को ट्वीट किया, देश को साथ लेकर चलो। वायरस को फैलने से रोको। झूठ बंद करो। बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाओ।

Share this article
click me!