
मुंबई, महाराष्ट्र. रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक सामग्री मिलने और फिर इसी मामले से जुड़े मनसुख हिरेन के मर्डर के आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) सोमवार देर रात मुंबई के CST रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची। यहां सीन रीक्रियेट किया गया। NIA ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज और अन्य सबूत पुख्ता करने यह रीक्रियेशन किया था। वझे को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-4 और 5 पर ले जाया गया। इस दौरान फॉरेसिंक टीम भी मौजूद थी।
यह भी जानें..
वझे अवैध वसूली के कारोबार को संचालित कर रहा था। एनआई को इससे जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। वझे 7 अप्रैल तक कस्टडी में है। वझे के वकील रौनक नाईक ने अदालत एप्लीकेशन लिखी थी कि वझे को सीने में दर्द के साथ हार्ट में 90% के दो ब्लॉकेज हैं। उनको कार्डियोलॉजिस्ट से मिलवाया जाए। कोर्ट ने एनआई को वझे को मेडिकल सुविधा दिलाने को कहा है।
यह भी पढ़ें
अनिल देशमुख का इस्तीफा, दिलीप पाटिल नए गृहमंत्री होंगे, परमबीर के आरोपों पर CBI कल से करेगी जांच
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.