सचिन वझे के लिए 5 स्टार होटल में 100 दिन के लिए बुक था कमरा, 5 बड़े काले बैग और एक महिला के साथ की थी एंट्री

Published : Mar 25, 2021, 07:36 AM IST
सचिन वझे के लिए 5 स्टार होटल में 100 दिन के लिए बुक था कमरा, 5 बड़े काले बैग और एक महिला के साथ की थी एंट्री

सार

एंटीलिया केस के आरोपी सचिन वझे 16 से 20 फरवरी तक एक होटल में था। होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि उस वक्त सचिन वझे के साथ एक महिला भी थी। NIA के अधिकारी अब उस महिला की पहचान करने में जुटे हैं। सचिन वझे ने मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो के लापता होने से एक दिन पहले मुंबई के एक पॉश होटल में चेक इन किया था। उसने होटल में एक फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया।  

मुंबई. एंटीलिया केस के आरोपी सचिन वझे 16 से 20 फरवरी तक एक होटल में था। होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि उस वक्त सचिन वझे के साथ एक महिला भी थी। NIA के अधिकारी अब उस महिला की पहचान करने में जुटे हैं। सचिन वझे ने मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो के लापता होने से एक दिन पहले मुंबई के एक पॉश होटल में चेक इन किया था। उसने होटल में एक फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया।  

होटल में सचिन वझे के साथ एक महिला थी
जब एनआईए ने महिला के बारे में सचिन वझे से पूछा तो उसने सहयोग करने से इनकार कर दिया। आने वाले दिनों में एनआईए का पूरा फोकस उस महिला पर है। इस बीच होटल के कर्मचारियों से भी एनआईए ने पूछताछ की है। होटल में पांच दिन तक रहने के दौरान सचिन वझे से कौन-कौन मिलने आया, NIA ने उनकी भी जानकारी मांगी है। 

सचिन वझे अपने साथ लाया था 5 काले बैग
सचिन वझे होटल में ठहरने के दौरान अपने साथ पांच बैग और महिला के हाथ में नोट गिनने की एक मशीन भी थी। होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में सचिन वेज को पांच काले बैग के साथ देखा जा सकता है। बैग की जांच कियोस्क पर की गई थी और इसलिए बैग के अंदर क्या था ये कियोस्क सहायक ने देखा होगा।

एनआईए के अधिकारियों ने होटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है लेकिन कुछ अन्य से पूछताछ की जानी बाकी है। अभी वह बैग कहां है इसका पता नहीं चल सका है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला