
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कोर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों को तिहाड़ में बंद इंडिया मुजाहिद्दीन के आतंकी के बैरक से मोबाइल फोन मिला है। इसी फोन से विस्फोटक रखने का मैसेज किया गया था। बताया जा रहा है कि तिहाड़ में गुरुवार शाम 6 बजे से 9 बजे तक छापेमारी की गई।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल फोन मिला है। इस मोबाइल में टेलिग्राम चैनल एक्टिव किया गया था।
तहसीन इन धमाकों में रहा शामिल
तहसीन अख्तर पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में बम धमाके, हैदराबाद में ब्लास्ट और बोधगया बम धमाकों में शामिल रहा है।
मोबाइल से वर्चुअल नंबर क्रिएट किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को जो मोबाइल मिला है, इसमें टोर ब्राउजर के जरिए एक वर्चुअल नंबर क्रिएट किया गया। इससे टेलीग्राम अकाउंट बनाया गया। इसके बाद धमकी भरा पोस्टर तैयार किया गया। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहसीन अख्तर से जेल में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
इसके अलावा दूसरा मोबाइल भी स्पेशल सेल की रडार पर है। यह सितंबर में एक्टिवेट हुआ था, बाद में बंद कर दिया गया। ये दो मोबाइल नंबर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तिहाड़ में बंद कैदियों के लिए खरीदे गए थे।
क्या है इसका एंटीलिया कनेक्शन
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास एक संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर SUV कार में जिलेटिन की 20 छडें मिली थीं। इसके बाद जैश उल हिंद का एक टेलीग्राम सामने आया था, इसमें उसने धमकी दी थी। इस मामले में एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि जैश उल हिंद ने जो धमकी दी थी, उसके तार तिहाड़ से जुड़े हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.