भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "...हार से पहले बौखलाहट ममता बनर्जी की साफ नजर आती है। जिस राज्य में भ्रष्टाचार और हत्या का बोलबाला हो तथा घुसपैठिए को संरक्षण मिल रहा हो, चुनाव से पहले हार दिख रही हो वो इस तरह की धमकी ही दे सकती हैं और हर बार बहाने ढूंढते हैं। बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी SIR का बहाना लगा रहे थे जबकि बिहार की जनता ने रिकॉर्ड बहुमत भाजपा-NDA को दिया। बिहार जीता है अब बंगाल की बारी है।"